Categories: क्रिकेट

मैदान में सिर्फ इनकी मजाकिया हरकतें देखने आते हैं दर्शक

इसमे कोई शक नहीं है कि क्रिकेट बहुत मनोरंजक खेल है।

लोगों की दीवानगी से यह बात प्रमाणित भी होती है। क्रिकेट मनोरंजक क्‍यों है इसके कई मायने हैं। कोई मैच सांस थमा देने वाला होता है तो कोई मैच इतना एकतरफा रहता है जिसका लोग बखूबी मजा उठाते हैं। मगर आजकल लोग क्रिकेट में मनोरंजन- डीजे, गाना-बजाना, चौके-छक्‍कों पर धुनें बजने को मानते हैं। जबकि असलियत यह है कि क्रिकेट को मनोरंजक बनाने का सबसे बड़ा काम खिलाड़ी करते हैं।

ज्‍यादातर टीमों में ऐसे सदस्‍य रहे जिन्‍होंने स्‍टेडियम में मजेदार मजाकिया हरकतें करके लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि क्रिकेट में स्‍लेजिंग ही असली मनोरंजन है। मगर यह बात पूरी तरह सही नहीं है। कुछ रोचकदार किरदारों के कारण क्रिकेट मजेदार बना हुआ है और अगर इनकी फेहरिस्‍त में इजाफा होगा तो क्रिकेट को विश्‍व का सबसे बड़ा ‘मनोरंजक’ खेल बनने से कोई नहीं रोक सकता।

आईए आज कुछ ऐसे ही मजेदार क्रिकेटरों के बारे में जानकारी जुटाते हैं जिनकी मजाकिया हरकतें खेल प्रेमियों को क्रिकेट की तरफ रुख करने पर मजबूर करती है।

क्रिस गेल-

इस विस्‍फोटक बल्‍लेबाज की हर अदा दर्शकों और प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय है। गैंगनम स्‍टाइल को क्रिकेट के मैदान में लांच करने का श्रेय इसी बल्‍लेबाज को जाता है। गेंदबाजों को आतंकित करने वाले गेल बहुत ही मजाकिया क्रिकेटर हैं। टेस्‍ट में 7214 रन और वन-डे में 9221 रन बना चुके गेल बीच पिच पर क्‍या कर जाएं यह किसी को पता नहीं होता। वह युवराज सिंह को पीट सकते हैं, बल्‍लेबाज को पीछे से पकड़कर रन लेने से रोक सकते हैं और कैच लेने के बाद जश्‍न मनाने के तो क्‍या कहने। दर्शकों का परफेक्‍ट टाइमपास करने के लिए गेल को महारत हासिल है।

आंद्रे नेल-

किसी बल्‍लेबाज को अगर इरिटेट करना है तो आप आंद्रे नेल को गेंदबाजी पर भेज दीजिए। वो बल्‍लेबाज को हर गेंद फेंकने के बाद देखकर हंसने लगते हैं। बल्‍लेबाज अगर अच्‍छा शॉट जमाए तो देखें और नहीं जमाए तो हंसकर देंखे। नेल की हंसी नहीं रूकती और दर्शकों को इसे देखकर काफी मजा आता। टेस्‍ट में 123 व वन-डे में 106 विकेट लेने वाले नेल स्‍लेजिंग करने में भी काफी माहिर रहे। गौतम गंभीर के साथ उनकी स्‍लेजिंग शायद की कोई क्रिकेट प्रेमी भूले। वैसे शांताकुमारन श्रीसंथ के साथ छक्‍का मारना और बीच पिच पर नांचने वाली हरकत भी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में ताजा होगी। इसलिए नेल को मजाकिया क्रिकेटर पुकारा जाता था।

हरभजन सिंह-

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने नेकदिल और मस्‍तीखोरी की बदौलत भी अपनी छवि बनाई है। टेस्‍ट मैचों में 417 विकेट ले चुके भज्‍जी की मैदान में मस्‍ती के लोग दीवाने है। वन-डे मैचों में 269 विकेट लेने वाले भज्‍जी की विकेट लेने के बाद जश्‍न मनाने की अदा के लोग दीवाने है। टी-20 में 24 विकेट ले चुके हरभजन जश्‍न मनाते समय मैदान का चक्‍कर लगाते हुए ‘भांगड़ा’ करके लोगों में जोश भर देते हैं। भारत की कई ऐतिहासिक जीत के बाद भज्‍जी दर्शकों से भारत का झंडा लेकर पूरे मैदान का चक्‍कर लगा देते हैं जो प्रशंसकों को काफी लुभावना और जोशीला महसूस कराता है। बाउंड्री लाइन पर भी भज्‍जी का दर्शकों के साथ काफी मजाकिया रवैया रहता है जो लोगों को काफी भाता है। इसी दीवानगी के चलते उन्‍हें टीम इंडिया का फनी क्रिकेटर माना जाता है।

ड्वेन ब्रावो-

इस ऑलराउंडर के साथ कैरेबियन का ठप्‍पा लगा है। कैरेबियाई खिलाड़ी अपनी मस्‍ती-मजाक के लिए पूरे विश्‍व में मशहूर है। टेस्‍ट मैचों में 2200 रन और 86 विकेट ले चुके ब्रावो बीच मैदान में डांस करने के लिए मशहूर है। उनके डांस ने प्रशंसकों के बीच उन्‍हें काफी लोकप्रिय बना दिया है। कोई भी घरेलू टूर्नामेंट हो या टी-20 लीग और या फिर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट, ब्रावो का बर्ताव सदा एक-जैसा ही देखने को मिलता है। वन-डे में 2968 रन और 199 विकेट लेने वाले ब्रावो पिच पर बल्‍लेबाजों के साथ भी काफी मजाकिया हरकते करते हैं जो लोगों को बहुत रास आता है। आईपीएल का एक किस्‍सा भी रहा जब उन्‍होंने मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड का विकेट लेने के बाद उन्‍हें हेलीकॉप्‍टर में बैठने का इशारा किया। ब्रावो आईपीएल टूर्नामेंट की जान भी हैं। उनके खेलने का हर किसी को इंतजार रहता है।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ-

इंग्‍लैंड के दिग्‍गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ की हरकतों के लोग दीवाने हैं। वे स्‍लेजिंग करने से लेकर दर्शकों के साथ दोस्‍ताना व्‍यवहार करने के लिए मशहूर रहे। अपने प्रदर्शन के दम पर भी एंड्रयू ने काफी लोकप्रियता हासिल की। टेस्‍ट व वन-डे में क्रमश: 3845 और 3394 रन बनाने वाले फ्लिंटॉफ स्लिप में खड़े होकर बल्‍लेबजों पर तंज कसते हुए जोरदार ठहाका लगाया करते थे। कैमरा उन्‍हीं के ऊपर रहता था जो दर्शकों के चेहरे पर भी मुस्‍कान ले आता था। टेस्‍ट में 226 व वन-डे में 169 विकेट लेने वाले पूर्व क्रिकेटर के विकेट लेने के जश्‍न मनाने का इंतजार हर क्रिकेटर प्रे‍मी को रहता था। वो दौड़कर जश्‍न मनाने के बजाय खड़े होकर एक उंगली ऊपर दिखाते हुए अपना सिर हिलाया करते थे। फ्लिंटॉफ की यह अदा काफी मजाकिया लगती थी और लोग उन्‍हें ऐसा करने के लिए प्रोत्‍साहित किया करते थे। कई बार देखा गया कि बाउंड्री पर एंड्रयू के साथ दर्शक खूब मस्‍ती-मजाक करते थे।


डैरेन सैमी-

वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान डैरेन सैमी मैदान में बच्‍चे बन जाते हैं। टेस्‍ट व वन-डे में क्रमश: 1323 और 1871 रन बनाने वाले सैमी न सिर्फ अपनी आक्रामक बल्‍लेबाजी के लिए मशहूर है बल्कि बच्‍चे की दूध का निप्‍पल गले में टांगकर घूमने के कारण भी वो लोकप्रिय है। टेस्‍ट में 84 और वन-डे में 81 विकेट ले चुके सैमी जब भी विकेट लेते हैं तो बच्‍चों जैसी हरकते करने लगते हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आती हैं। वो कभी निप्‍पल मुंह में लेकर दर्शकों की तरफ दौड़कर लोगों का मनोरंजन करते हैं तो कभी अपना अंगूठा ही मुंह में लेकर बीच मैदान पर डांस करने लगते हैं। उनकी इन बचकानी हरकतों ने सैमी को लीग और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर मजाकिया खिलाड़ी के रूप में प्रचलित कर दिया है।

डेल स्‍टेन-

दक्षिण अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज डेल स्‍टेन मैदान के अंदर बल्‍लेबजों को जिस तरह घूर कर देखते हैं, उसे दर्शक काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा विकेट लेने के उनके जश्‍न को काफी सराहा जाता ही है। स्‍टेन की आक्रामकता मैदान के अंदर खिलाडि़यों के लिए दिखती है, जबकि वह दर्शकों के साथ काफी दोस्‍ताना बर्ताव रखते हैं। टेस्‍ट में 402 विकेट ले चुके स्‍टेन कोई भी कैच लपकते हैं तो दर्शकों का अभिवादन करना नहीं भूलते। मैदान में वो कुछ न कुछ ऐसी हरकत करते हैं‍, जो लोगों में रोमांच भर देता है। वन-डे में 175 विकेट ले चुके स्‍टेन ने कई बार दर्शकों से अपनी तारीफें कराई जो हर क्रिकेट प्रेमी के लिए यादगार बन जाता है। इसलिए वो भी प्रशंसकों की नजर में फनी क्रिकेटर माने जाते हैं।

कोर्टनी वॉल्‍श-

दिग्‍गज कैरेबियाई गेंदबाज लोगों का मनोरंजन अपनी बल्‍लेबाजी के द्वारा करते थे। वह बल्‍लेबाजी करते वक्‍त अगर गेंद छोड़ते थे तो ऐसा पोज बना लेते थे, जिसे देखकर लोग हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाते थे। मैक्‍ग्राथ ने एक बार कहा भी था कि जब वॉल्‍श मेरी गेंदों का सामना कर रहे थे तो उनकी हरकतें देखकर मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाया। टेस्‍ट क्रिकेट में 519 और वन-डे में 227 विकेट लेने वाले वॉल्‍श किसी में जोश भरने के लिए भी काफी लोकप्रिय थे। बल्‍लेबाज के लिए खौफ वॉल्‍श दर्शकों को अपनी टीम का समर्थन करने के लिए बहुत अच्‍छा प्रयास करते थे। उनका यह प्रयास अधिकतर सफल भी रहा। क्रिकेट प्रेमी आज भी एंब्रोज को बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ-साथ मजाकिया व्‍यक्ति कहने से नहीं हिचकिचाते। अरे हां, वॉल्‍श की स्‍लेजिंग के भी लोग दीवाने थे। वह बल्‍लेबाज को इतना कुछ कह जाते थे कि मैदान में मौजूद दर्शक हंसते थे और इससे वॉल्‍श को बल मिल जाता था।

मखाया एंटिनी-

दक्षिण अफ्रीकी के तेज गेंदबाज का आलम आंद्रे नेल जैसा ही था। वह अपनी रफ्तार से बल्‍लेबाजों में खौफ पैदा करते, लेकिन पूरे समय खुशमिजाज रहकर दर्शकों में जोश भरते रहते। टेस्‍ट में 390 व वन-डे में 266 विकेट लेने वाले एंटिनी जब अपना आखिरी मैच खेले तो दर्शकों को उनके संन्‍यास लेने का गम था, लेकिन एंटिनी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में लाउड वाइस के साथ माइक थामा और प्रशंसकों के चेहरे पर हंसी बिखेर दी। एंटिनी ने अपने मजाकिया बर्ताव के कारण विश्‍व क्रिकेट में काफी लो‍कप्रियता हासिल की।

शांताकुमारन श्रीसंथ-

दागी क्रिकेटर शांताकुमार श्रीसंथ भी अपनी हरकतों के कारण काफी लोकप्रिय हुए। केरल एक्‍सप्रेस के नाम से मशहूर श्रीसंथ मैदान में खूब टोटके अपनाते दिखते जो लोगों को काफी पसंद आते। टेस्‍ट व वन-डे में क्रमश: 87 और 75 विकेट लेने वाले श्रीसंथ का असलियत में मजाकिया नहीं रहते थे। दरअसल, वो इतने गंभीर होकर अपने टोटके किया करते थे, लेकिन दर्शकों और क्रिकेट प्रशंसकों को यह काफी मजेदार लगते थे। वह गेंदबाजी रनअप की तरफ जाते तो अलग टोटका, फील्‍डिंग करते समय अलग टोटका, बल्‍लेबाजी करते समय अलग टोटका अपनाते थे। यह लोगों के लिए काफी मनोरंजक होता। वह विकेट लेते तो जश्‍न मनाने का तरीका, बल्‍लेबाज को चिढ़ाने की उनकी अदा, बहस करना इत्‍यादि ऐसी हरकते थी जिसे लोग पसंद करते थे।

ऑस्‍ट्रेलिया के महान गेंदबाज ब्रेट ली ने हाल ही में बयान दिया था कि क्रिकेट का रोमांच बरकरार रखना है तो मजेदार चरित्र वाले क्रिकेटरों की जरूरत है। बस हमने सोचा कि यह तो पता चल जाए कि वो कौन से क्रिकेटर रहे जिन्‍होंने इस खेल को भरपूर मनोरंजक बनाया और बड़ी संख्‍या में खेल प्रेमियों को इस खेल से भी जोड़ा।

Abhishek Nigam

Share
Published by
Abhishek Nigam

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

4 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

4 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

4 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

4 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

4 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

4 years ago