संबंध

इस युवक ने स्मार्ट फोन से विवाह किया और स्मार्ट फोन को पत्नी बनाया!

विवाह को लेकर हर लड़की लड़के का एक अलग सपना होता है.

विवाह अच्छे जीवनसाथी और सुखमय जीवन के लिए किया जाता है.

लेकिन आपको पता चले की किसी युवा ने विवाह के लिए लड़की की जगह एक स्मार्टफोन चुना है और स्मार्ट फोन से विवाह किया है तो यह बात मज़ाक और हास्यपद लगती है परन्तु यह सच है कि एक युवा ने स्मार्ट फोन से विवाह किया.

आइये जानते है क्या है पूरी घटना – किस युवा ने स्मार्ट फोन से विवाह किया!

  • यह बात हंसनेवाली है लेकिन फिर भी सच है. यह घटना लॉस वेगास की है, जहाँ एक युवक ने स्मार्ट फोन से विवाह किया और स्मार्टफोन को जीवन साथी बनाया.

  • आरोव चेर्वेनाक नामक युवा ने लॉस एंजिलिस से लॉस वेगास जाकर अपने स्मार्ट फोन के साथ विवाह करने की बात कहते हुए कहा कि लोग जिससे प्यार करते हैं उससे विवाह करते है. मुझे अपने स्मार्ट फोन से प्यार है. इसलिए मै अपने स्मार्ट फोन से विवाह करना चाहता हूँ.

  • आरोव चेर्वेनाक कलाकार-निर्देशक है और उनको अपने स्मार्ट फोन से प्यार हो गया. उसने चर्च में में जाकर स्मार्ट फोन से विवाह कर लिया. इनका विवाह पादरी केली ने कराया और विवाह से जुड़ी सारी कसमे भी दिलाई, जिसको आरोव चेर्वेनाक ने स्वीकार किया और अपने स्मार्टफोन को पत्नी स्वीकारते हुए खुश रखने का वचन भी दिया.

  • इसके विवाह को चर्च और पादरी की स्वीकृति मिली लेकिन आधिकारिक मान्यता नहीं मिली. इसने विवाह को हास्यव्यंग समझते हुए विवाह प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया गया.

वैसे तो यह सारी  घटना एक हास्यव्यंग जैसे ही है, लेकिन सच है.

वैसे भी लॉस वेगास दुनिया की ऐसी जगह है जहाँ कुछ भी हो सकता है.

वैसे भी आज के दौर को देखते हुए लगता है कि इसने सही ही किया. आजकल लोग 24 घंटे अपने फोन से ऐसे चिपके रहते है जैसे फोन के बिना उनकी ज़िन्दगी ख़त्म हो जायेगी. सुबह-शाम, उठते-बैठते, जागते-सोते, रात- दिन, घर- बहार, परिवार-दोस्त कही भी रहे लेकिन उनका ज्यादा ध्यान सिर्फ अपनी मोबाईल में होता है.

लोग खुद पे ध्यान दे ना दे लेकिन मोबाईल पे हर वक़्त ध्यान रखते है.

मोबाईल की एक आवाज़ में हर काम छोड़कर दौड़ जाते है. कुछ लोग अपने मोबाईल को इतने प्यार से और सम्हाल के रखते है जितनी दुनिया में किसी और चीज को कभी नहीं सम्हाल कर रख सकते.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

4 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

4 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

4 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

4 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

4 years ago