संबंध

भगवान कृष्ण की रासलीला और आज के युवा की रातलीला में हैं यह बड़े अंतर!

‘भाई मेरी तो चार गर्लफ्रेंड हैं और मैं तो गोपियों से हमेशा ही घिरा रहता हूँ.’

अक्सर ऐसा ही कुछ आपके दोस्त भी बोलते होंगे. आजकल का युवा प्रेम मामलों में खुद को कृष्ण ही समझता है. कृष्ण रासलीला करते थे इसलिए वह भी रासलीला करेंगे, कृष्ण गोपियों से घिरे रहते थे तो इसलिए इनको भी गोपियाँ चाहिए होती हैं.

लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि कृष्ण की रासलीला और आज के युवाओं की रातलीला में क्या अंतर है-

कृष्ण की रासलीला और आज के युवाओं की रातलीला – 

1. रासलीला में आत्मा से प्यार होता है

कृष्ण की रासलीला में सबसे अच्छी बात यही थी कि वहां शारीरिक प्रेम की जगह नहीं है. आज कल के युवा इन्सान से शरीर से प्यार करते हैं. असल में उनको सिर्फ और सिर्फ रातलीला से प्यार होता है. कृष्ण ने कभी भी शरीर से प्यार नहीं किया.

2. प्रेम और प्यार में अंतर आ गया है

कृष्ण की रासलीला प्रेम होती थी और आजकल का युवा प्यार करता है. उस प्रेम में सामने वाले से निस्वार्थ भावनायें जुड़ी हुई होती थी. आजकल का युवा तो प्यार सिर्फ और सिर्फ शारीरिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करता है.

3. रासलीला में नफा नुकसान नहीं था

आज की रातलीला में शुरुआत से ही यह देखा जाता है कि हमको क्या मिलेगा? क्या फायदा होगा और कितना नुकसान होगा. सब चीजों का हिसाब लगाने के बाद ही आज का युवा प्यार कर रहा है. क्या इस प्यार को कृष्ण के प्रेम से जोड़कर देखा जाना चाहिए?

4. कृष्ण के प्रेम में आंनद होता है

आप यदि रासलीला और महारास दोनों को पढ़िए तो आपको पता चलेगा कि कृष्ण ने कहीं भी किसी गोपी को चिंताजनक स्थिति में नहीं डाला है. आजकल के युवाओं का प्यार ही चिंताओं से शुरू होता है.

5. हवस ही हवस है आज की रातलीला में

रासलीला में कहीं भी जिक्र नहीं है कि कृष्ण ने किसी गोपी के साथ गलत काम किया है. रासलीला में साफ़ है कि यहाँ कृष्ण ने कामदेव को हराया है. आज का युवा सिर्फ और सिर्फ हवस ही कर रहा है. हवस के अलावा उसकी रातलीला में कुछ भी नहीं है.

6. कृष्ण की गोपियों का नाम इतिहास में है

कृष्ण की रासलीला में जो भी गोपियों थीं सभी को इतिहास में जगह मिली हैं. एक तरह से सभी गोपियाँ अमर हुई हैं. वहीँ आज के युवा की गोपियों को हमारा युवा ही भूल जाता है. महीनेभर किसके साथ थे और आज किसके साथ हैं, यह भी नहीं जानते हैं.

ये था फर्क कृष्ण की रासलीला और आज के युवाओं की रातलीला में – तो इस प्रकार के अब आप कृष्ण की रासलीला और आज के युवाओं की रातलीला में अंतर समझ ही गये होंगे. कृष्ण का प्रेम असल में पवित्र रहा है जैसे कि गंगा का पानी और आज के युवाओं की रातलीला का प्यार कोई काला दूषित पानी हैं जहाँ कुछ भी नजर नहीं आता है.

अगर अब भी आप अपनी हवस को कृष्ण के पवित्र प्रेम से तुलना करेंगे तो आप समझ लें कि आप गलती कर रहे हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

5 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

5 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

5 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

5 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

5 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

5 years ago