लोलिस्थान

शराब की दुकानों के ये 8 साइन बोर्ड देखकर आप हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट !

शराब की दुकानों के साइन बोर्ड – दोस्तों अपने बिजनेस को चलाने के लिए हर किसी को छोटा हो या बड़ा विज्ञापन तो हर हाल में करना हीं पड़ता है.

लेकिन अगर कोई आम विज्ञापन की बात करें तो ना तो ग्राहक आकर्षित होते हैं और ना हीं कोई दूसरा. इससे शराब के ठेके और बार भी अछूते नहीं हैं. हम ऐसे फनी शराब दुकान के साइन बोर्ड दिखा रहे हैं, जिसे देखकर आप ना चाहते हुए भी हंस पड़ेंगे. इन्होंने काफी मजेदार और अनूठे विज्ञापन बनाए हैं अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए.

सबसे पहले शराब की दुकानों के साइन बोर्ड पर ध्यान दें.

दारू जैसे साधारण शब्द का प्रयोग करना उचित नहीं होगा. इसलिए तो इन्होंने इतनी इज्जत बख्शी है जरा आप भी पढ़िए.

शराब की दुकानों के साइन बोर्ड –

जब बात मैखाने की हो रही है, तो भला शायरी कैसे ना हो. है ना. नहीं तो अधूरा हीं लगता है. अब जरा यहां लिखें शायरी पर एक बार गौर फरमाइए.

2  पहली लाइन पढ़कर शायद आप धोखा खा जाएं. इसलिए इसकी आखिरी लाइन पर जरा ध्यान दीजिए. तब आपको समझ में आएगा कि भाई साहब क्या कहना चाह रहे हैं.

अरे भाई साहब, एक बार ज़रा इधर भी ध्यान से देखिए.

 4 ऐसा तो आपने पहले कहीं नहीं देखा होगा. इसके बड़े अक्षरों में जो भी लिखे हुए हैं, उसका ठीक विपरीत अर्थ निकलता है अगर आप इसके छोटे अक्षरों में लिखे बीच की लाइनों को मिलाकर इसे पढ़ें तो.

5 वाह क्या बात है, दिल खुश कर दिया. अब तो पिए बिना राहा हीं नहीं जाएगा.

बाप रे, इतनी ठंडी. कहीं आप डर ना जाएं. इसे पीकर तो हर कोई कहेगा, वाह क्या चिल्ड है?

7 इसे गलत समझने की भूल ना करें. ये तो सिर्फ आपकी पीने में मदद करना चाहते हैं.

तो दोस्तों है ना मजेदार और आकर्षक साइन बोर्ड. अब भला कोई पीने वाला इसकी ओर आकर्षित कैसे ना हो.

ये है शराब की दुकानों के साइन बोर्ड – लगता है कि बड़े से बड़ी एडवरटाइजिंग कंपनी भी इतना क्रिएटिव नहीं सोच सकती.

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

7 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

7 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

7 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

7 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

7 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

7 years ago