Categories: कैरियर

चाणक्य से सीखीए मैनेजमेंट के गुर

चाणक्य को कौटिल्य के नाम से भी जाना जाता है चाहे अर्थशास्त्र हो, राजनीति या फिर कूटनीति हर विषय में चाणक्य के नाम का बोलबाला रहा है.

अपने चातुर्य और बुद्धिमत्ता की वजह से वो चंद्रगुप्त मौर्य के अतिप्रिय सलाहकार रहे है.

चंद्रगुप्त मौर्य के सफल अभियानों के पीछे चाणक्य का हाथ माना जा सकता है.

चाणक्य की सलाहों को मानकर आप भी मैनेजमेंट सीख सकते है. चाणक्य की दी गई सीख आज भी प्रासंगिक है.

राजा-

राजा जिसे आज के समय में हम लीडर (कंपनी का डायरेक्टर,सीईओ) के तौर पर ले सकते है. लीडर के लिए चाणक्य ने कहा है कि ये वो व्यक्ति है जो पूरे संस्थान का मार्गदर्शन करता है इसकी सलाह के बिना कर्मचारी दिशा से भटक सकते है.

  • इनके लिए चाणक्य ने सलाह दी है कि उन्हें दूसरों की गलतियों से सीखना चाहिए और खुद नहीं दोहराना चाहिए.
  • ईमानदारी अच्छी बात है लेकिन जरुरत से ज्यादा ईमानदारी भी अच्छी नहीं होती है क्योंकि सीधे खड़े पेड़ पहले काटे जाते है. ईमानदार व्यक्तियों को पहले सताया जाता है.
  • सांप सांप ही होता है चाहे वो बिना जहर का ही हो.  भले ही  आपसे जलने वाले व्यक्ति आपका बुरा नहीं कर रहे हो पर इनसे ज्यादा दोस्ती अच्छी नहीं है.
  • जब भी आप काम शुरु करे तो खुद से ये सवाल करें कि मैं ये क्यों कर रहा हूं, इसका परिणाम क्या होगा, क्या मैं सफल होउंगा. इन बातों को ध्यान से सोचिए, जब आप संतुष्ट हो जाए तब आगे बढ़िए.
  • दुनिया की सबसे बड़ी ताकत युवा शक्ति और और खूबसूरत औरते है.अब देख लिजिए कि मार्केटिंग की फील्ड में सुंदर चेहरे और मीठा बोलने वाली स्त्रीओं को तवज्जोह दी जाती है ताकि ग्राहक उनकी बात ध्यान से सुने. ऐसे में नियुक्ती भी लीडर को सोच समझकर करनी चाहिए.
  • जो लोग गंभीरता से अपना काम करते है वो हमेशा प्रसन्न रहते है.

मंत्री-

मंत्री चाणक्य ने राजा के साथ मंत्रीयों की महत्ता के बारे में भी बहुत सी बातें की जिसे आज के युग में हम मैनेजर के तौर पर ले सकते है.

  • ये एक ऐसा व्यक्ति होता जो कि लीडर की अनुपस्थिती में सब कुछ संभालता है. हमेशा सक्रीय रहता है.
  • बिना मैनेजर के सहयोग के लीडर के लिए कुछ भी कर पाना संभव नहीं है.

बाजार-

चाणक्य ने देश की महत्ता के बारें में बहुत कुछ कहा है जिसके आज के वक्त में जनता यानि बाजार के रुप में ले सकते है. बिना बाजार के किसी भी तरह के बिजनेस की कल्पना नहीं की जा सकती है. यहीं से आप रेवेन्यू जनरेट कर सकते है.

खजाना-

राजा के शासनकाल में खजाने का विशेष महत्व रहता था. चाणक्य की बात आज के जमाने में भी प्रासंगिक है जिसे हम व्यापार की रीढ़ कह सकते है. इसका प्रबंधन बहुत ज्यादा जरुरी है. बिना पैसे के हम व्यापार की कल्पना भी नहीं कर सकते है.

सेना-

सेना को आज के जमाने में टीम की तरह ले सकते है. चाणक्य ने इसका महत्व कुछ इस तरह बताया है कि बिना सेना के राजा युद्ध नहीं कर सकता है. इस बात को कंपनी पर भी लागू कर सकते है. बिना कुशल कर्मचारियों के कंपनी चलाना बेहद मुश्किल काम है.

सलाहकार-

सलाहकार होना बेहद जरुरी है ऐसा चाणक्य का मानना था क्योंकि अच्छी या बुरी सलाह पर ही संस्थान का भविष्य़ निर्भर करता है.

चाणक्य ने अर्थशास्त्र के जो गुर सीखाए वो आज भी प्रासंगिक है. उन्हें अगर दुनिया का पहला मैनेजमेंट गुरु भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. चाहे आपकी सफलता की राह कितनी भी कठिन हो चाणक्य के की कही बातें आपको सफलता की नई राह दिखाएंगी.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

4 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

4 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

4 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

4 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

4 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

4 years ago