ENG | HINDI

क्या पैसे और शोहरत ने कपिल शर्मा का दिमाग खराब कर दिया है?

कपिल शर्मा की शोहरत

कपिल शर्मा की शोहरत – कहते है सफलता पाने से ज़्यादा मुश्किल होता है उस सफलता को बनाए रखना और जो इंसान उसे बनाए नहीं रख सकता, उसकी कामयाबी ज़्यादा दिन चल नहीं पाती, कुछ ऐसा ही हुआ है मशूहर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ.

कभी अपनी कॉमेडी से छोटे परदे पर राज करने वाले कपिल शर्मा की शोहरत दिनों-दिन गिरती जा रही और इसकी वजह कहीं न कहीं उनकी अकड़ और सफलता का नशा ही है.

कई महीनों के गैप के बाद कपिल शर्मा अपना नया कॉमेडी शो लेकर सोनी टीवी पर वापस आए तो, मगर उनकी कॉमेडी में वो बाद नहीं दिखी, जो कपिल शर्मा शो में दिखती थी. ये कपिल शर्मा की शोहरत गिरने की एक और वजह है. मेडी की बजाय उनका नया शो बोरिंग लगता है. इतना ही नहीं ये भी खबर आई कि उन्होंने नया शो शुरू होते ही वही पुराना रवैया अख्तियार कर लिया यानी मेहमानों को इंतज़ार करवाने वाला.

उनके पिछले शो में भी उन्होंने कई बॉलीवुड सितारों को घंटों इतज़ार करवाया तो कई की शूटिंग अचानक से कैंसिल करवा दी.

कपिल शर्मा की शोहरत

कपिल इन दिनों काफी सुर्खियों में है, मगर वो अच्छी वजहों से नही, बल्कि अपने बुरे व्यवहार की वजह से चर्चा मे है.

हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर महिलाओं के बारे में अपशब्द कहे, एक वेब पोर्टल को उनके खिलाफ नकारात्मक खबरें न लिखने के लिए धमकी दी और पत्रकार की बेटी के बारे में बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. इससे पहले सलमान को सजा सुनाए जाने के बाद भी कपिल ने ट्विट में गलत भाषा का इस्तेमाल किया था.

वैसे जहां तक कपिल की भाषा का सवाल रहा है, तो उनके साथ काम करने वाले हमेशा ही उनकी बदतमीजी से परेशान रहते थे.

आपको याद होगा कि उनके राइट हैंड सुनील ग्रोवर ने भी उनसे रिश्ता उनकी इसी बदतमीजी की वजह से ही तोड़ा था. जब कपिल शर्मा का व्यवहार बर्दाश्त के बाहर हो गया तो सुनील ग्रोवर के साथ ही उनके कई और साथियों ने उनसे किनारा कर लिया और उनके किनारा करते ही कपिल शर्मा शो की टीआरपी अचानक से नीचे आ गई और शो बंद करना पड़ा.

कपिल शर्मा की शोहरत

चंद सालों में ही पॉप्युलैरिटी के मामले में बॉलीवुड स्टार को टक्कर देने वाले कपिल शर्मा खुद को बहुत बड़ा स्टार समझने लगे थे.

शायद उन्हें लगा था कि वो अकेले दम पर दर्शकों को हंसाकर अपनी खोई हुई शोहरत पा लेंगे, मगर ऐसा नहीं है. जो काम टीम वर्क में होता है उसे कोई अकेला सफल नहीं बना सकता, कपिल ने अपनी सफलता के नशे में  अपनी टीम तोड़ दी, तो दर्शकों ने उन्हें ही छोड़ दिया और बता दिया कि वो कोई सलमान खान नहीं है, जो अकेले दम पर फिल्म हिट करा सकते हैं, जिनके जेल जाने पर भी फैन्स की लिस्ट छोटी नहीं होती.

कामयाब इंसान में यदि थोड़ा धैर्य, विनम्रता और सोच-समझकर बोलने की क्षमता है तो वो और आगे बढ़ता है, लेकिन यदि इसके उलट है तो उसे अर्श से फर्श तक आने में ज़्यादा समय नहीं लगता. कपिल शर्मा के साथ भी वही हुआ. वो जितनी जल्दी कामयाबी की ऊंचाइंयों पर चढ़े उतनी ही जल्दी वो नीचे भी आ गए.

ये है कपिल शर्मा की शोहरत जो गिर रही है –  ये है अगर आप भी चाहते हैं कि आप जिंदगी में आगे बढ़े तो कभी अपनी सफलता या किसी बात का घमंड नही करना चाहिए.