ENG | HINDI

इन 6 में से कोई भी एक नौकरी करने वाले लोग रातोंरात हो सकते हैं मालामाल

जॉब्स जो करोडपति बना सकते है

जॉब्स जो करोडपति बना सकते है – वैसे तो आपको अपना करियर अपनी रुचि के अनुसार ही बनाना चाहिए लेकिन अगर आप कम समय में बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इन क्षेत्रों में करियर बनाना चाहिए।

एक्‍सपर्ट्स की मानें तो इन क्षेत्रों में नौकरी करने पर मोटी सैलरी मिलती है और आप कम समय में ही करोड़पति नहीं तो लखपति तो बन ही सकते हैं।

आइए जानते हैं वो जॉब्स जो करोडपति बना सकते है ।

जॉब्स जो करोडपति बना सकते है

1 – मार्केटिंग प्रोफेशनल

किसी भी कंपनी को अपने प्रॉडक्‍ट और आइडिया के लिए मार्केटिंग की जरूरत होती है और इस फील्‍ड में काम करने वाले लोगों को बहुत बढिया सैलरी ऑफर की जाती है लेकिन ये बात बिलकुल न भूलें कि मार्केटिंग की फील्‍ड में आपको मेहनत भी बहुत करनी पड़ती है। इस क्षेत्र में काम करने वाले प्रोफेशनल्‍स की सालाना सैलरी 6-7 लाख रुपए हो सकती है।

2 – आईटी एंड सॉफ्टवेयर इंजीनियर

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने वाले कैंडिडेट्स की खूब डिमांड है। इस फील्‍ड में काम करने वाले लोगों को कंप्‍यूटर और कंप्‍यूटर लैंग्‍वेज का अच्‍छा ज्ञान होना चाहिए। अगर आप इस फील्‍ड की पूरी जानकारी रखते हैं और निश्चित ही आपको नाम, पैसा और शोहरत सब कुछ मिल सकता है। आईटी या सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को 10-20 साल के अनुभव के बाद 22 लाख तक का पैकेज ऑफर किया जाता है।

3 – इंवेस्‍टमेंट बैंकर

जो लोग मैथ्‍स में अच्‍छे हैं वो इस फील्‍ड को चुन सकते हैं। ये लोग कंपनी को फाइनेंशियल एडवाइस देने का काम करते हैं। अनुभवी बैंकर्स का सालाना पैकेज 26 लाख रुपए हो सकता है।

4 – चार्टर्ड अकाउंटेंट

सीए का काम बहुत मुश्किल होता है और इसीलिए इस फील्‍ड में काम करने के लिए आपमें धैर्य और निष्‍ठा से काम करने का जज्‍बा होना चाहिए। सीए को भी काफी अच्‍छी सैलरी मिलती है। सीए बनने में लोगों को सालों लग जाते हैं। सीए की सैलरी 35 लाख तक हो सकती है।

5 – कर्मशियल पायलट

पायलट का काम जितना जोखिम से भरा होता है उतना ही रोमांचक भी होता है। देश में एविएशन सेक्‍टर्स में पायलट्स की कमी के कारण काफी डिमांड रहती है। इनकी सालाना सैलरी 35 लाख से शुरु होती है।

6 – मेडिकल प्रोफेशनल

डॉक्‍टर को तो भगवान का दर्जा दिया गया है। लोगों की जान बचाना कोई आसान बात नहीं है और इसीलिए इस फील्‍ड में सैलरी भी खूब बढिया मिलती है। डॉक्‍टर्स की सालाना सैलरी 40 लाख तक हो सकती है।

ये है वो जॉब्स जो करोडपति बना सकते है – इन फील्‍ड्स में सैलरी तो बहुत बढिया मिलती है लेकिन यहां पर आपको मेहनत भी बहुत करनी पड़ती है। मेहनत और लगन से काम करने के बाद ही आपको कोई इतना बड़ा सैलरी पैकेज ऑफर करता है।