ENG | HINDI

जब आपके दोस्त ही आपके लिए खुन्नस पाल लें तो क्या करें !

खुन्‍नस

खुन्‍नस – फिल्‍म 3 इडियट्स का ये डायलॉग तो आपको याद ही होगा कि इतना दुख खुद के फेल होने का नहीं होता जितना दुख दोस्‍त के टॉप करने का होता है।

कहीं ना कहीं हम भी इस बात से रिलेट करते हैं और स्‍कूल या कॉलेज में हम भी कभी ना कभी तो इस दौर से गुज़रे ही होंगें। भले ही हमारे दोस्‍तों ने टॉप ना किया हो लेकिन हमसे अच्‍छे नंबर लाने पर हमें उनसे खुन्‍नस तो हुई ही होगी ना।

आजकल दोस्‍ती – प्‍यार तो बस मतलब के रिश्‍ते रह गए हैं। आपने थोड़ी सी तरक्‍की की नहीं कि आपके सारे दोस्‍त आपसे खुन्‍नस खाने लगते हैं और दूसरों के आगे आपकी बुराई करना शुरु कर देते हैं। ये पढ़ते हुए आपको जरूर ऐसा लग रहा होगा कि आपके दोस्‍त ऐसे नहीं हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि ईर्ष्‍या करना हम मनुष्‍यों के स्‍वभाव में है और किसी दूसरे खासकर के किसी अपने को आगे बढ़ता हुआ देख हमारे मन में ईष्‍या का भाव आ ही जाता है।

अब चलिए मुद्दे की बात करते हैं। अगर आपका कोई दोस्‍त आपसे खुन्‍नस खा रहा है तो ऐसे में आपको क्‍या करना चाहिए या इसके लिए आप क्‍या कर सकते हैं..यही सोच रहें हैं ना ?

आपको बता दूं कि ऐसी टेढ़ी सिचुएशन से भी आप बड़ी समझदारी से निपट सकते हैं जिससे आपकी दोस्‍ती भी नहीं टूटेगी और आपकी बात आपके दोस्‍त को समझ भी आ जाएगी। तो चलिए बिना कोई देर किए जानते हैं खुन्‍नस खाने वाले दोस्‍तों के ईलाज के बारे में..

अगर आप अपने दोस्‍तों को ये अहसास करवाते हैं कि आप उनसे बेहतर हैं और इसी वजह से आज आपको सक्‍सेस मिली है और वो पीछे रह गए हैं तो इसमें आपकी गलती है। वक्‍त कभी भी एक जैसा नहीं रहता है। मुश्किल समय में दोस्‍त ही काम आते हैं इसलिए उन्‍हें नीचा दिखाने की बजाय अपनी सक्‍सेस में उन्‍हें भी शामिल करें। अगर आप उन्‍हें प्‍यार और इज्‍जत देंगें तो फिर भला वो आपसे खुन्‍नस क्‍यों खाएंगें।

कई बार खुन्‍न्‍स में दोस्‍त आपका ही अहित करने में लग जाते हैं। इस बात को आपको बड़ी गंभीरता से लेना है और नज़रअंदाज़ नहीं करना है। क्‍या पता आपकी छोटी सी भी चूक आपको भारी पड़ जाए। दोस्‍तों को आपके हर राज़ और कमजोरी पता होती है और इसलिए वो बड़ी आसानी से आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आपको ऐसा कुछ लग रहा है कि आपका कोई दोस्‍त खुन्‍नस में आपका नुकसान करने की सोच रहा है तो पहले तो उससे आराम से बात करें लेकिन तब भी बात ना बने तो उससे किनारा कर लेने में ही आपकी भलाई है वरना उनके साथ दोस्‍ती रखने में तो आपको कोई फायदा नहीं हुआ लेकिन नुकसान जरूर हो जाएगा।

दुश्‍मन से ज्‍यादा खतरनाक खुन्‍नस खाने वाले दोस्‍त होते हैं क्‍योंकि दुश्‍मन तो सामने से वार करता है लेकिन दोस्‍त पीठ में छुरी घोंप सकता है इसलिए संभलकर रहें और दोस्‍त की शक्‍ल में छिपे अपने दुश्‍मन को पहचानें ताकि आपको ही नुकसान ना हो।