मनोरंजन

जयललिता की अनदेखी तस्वीरें जब वो बेहतरीन अदाकारा के तौर पर जानी जाती थीं !

जयललिता, जो आज तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के तौर पर जानी जाती हैं.

जयललिता जयराम साल 1991 से अब तक चार बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

जिस तरह से जयललिता राजनीति में बतौर नेता लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं ठीक उसी तरह उनका फिल्मी करियर भी बेहद शानदार रहा.

अपने फिल्मी करियर के दौरान जयललिता ने अपनी अदाकारी से लाखों दर्शकों के दिलों पर एक लंबे अरसे तक राज किया.

आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं जयललिता की अनदेखी तस्वीरें, जो अपने आप में बहुत कुछ बयान करती हैं. ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब जयललिता ने बतौर अभिनेत्री अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.

जयललिता की अनदेखी तस्वीरें

1 -जयललिता का जन्म कर्नाटक में 2 फरवरी 1948 को हुआ था.

उनकी पढ़ाई बेंगलुरू और चेन्नई के कॉन्वेंट स्कूलों में हुई. महज़ दो साल की उम्र में जयललिता ने अपने पिता को खो दिया था और उनकी मां भी तमिल फिल्मों में एक अभिनेत्री थीं.

2 – जयललिता जब 15 साल की हुईं, तब उनकी मां ने उन्हें फिल्मों में आने के लिए प्रेरित किया.

इसी उम्र में उन्होंने कन्नड़ भाषा की फिल्म ‘चिन्नड़ा गोम्बे’ में काम किया.

3 – जयललिता ने साल 1965 में तमिल फिल्म ‘वेन्निरा अदाई’ से अपनी अदाओं का जलवा दिखाना शुरू किया.

4 – जयललिता ने 100 से ज्यादा तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा.

5 – जयललिता ने अपने फिल्मी करियर के दौरान करीब 130 फिल्मों में काम किया.

6 – साल 1980 तक लगातार साउथ इंडस्ट्री पर राज करनेवाली जयललिता ने ही तमिल सिनेमा में स्कर्ट पहनने की शुरुआत की थी.

7 – साल 1968 में उन्होंने हिंदी फिल्म ‘इज्ज़त’ में भी काम किया है. जिसमें धर्मेंद्र उनके साथ मुख्य किरदार में नज़र आए थे.

8 – साल 1980 में जयललिता की आखिरी फिल्म रिलीज़ हुई और फिर राजनिति में कदम रखते हुए साल 1984 में वो एआईएडीएमके पार्टी से जुड़ गईं.

9 – साल 1989 में जयललिता ने तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष की नेता के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली और 24 जून को वो पहली बार राज्य की मुख्यमंत्री बनीं.

10 – जयललिता के बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि उनकी ख्वाहिश थी वो एक बेहतर वकील और एक अमीर इंसान बनें.

ये है जयललिता की अनदेखी तस्वीरें – फिल्मों में कई सालों तक अपना जलवा बरकरार रखनेवाली जयललिता अब राजनीति में अपना लोहा मनवा रही है और उनके प्रति लोगों के ऐतबार को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि राजनीति में उनका जलवा सालों साल यूं ही बरकरार रहेगा.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

5 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

5 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

5 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

5 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

5 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

5 years ago