ENG | HINDI

IAS इंटरव्यू में लड़की ने पूछा लड़की सारे कपड़े कब उतारती है, तो लड़के ने दिया ऐसा जवाब दिया !

IAS इंटरव्यू के सवाल
IAS इंटरव्यू के सवाल – आज के समय में इंटरनेट के ज़रिए आप किसी भी तरह के सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं. वो भी बहुत हींं आसानी से. आजकल IAS के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवाल सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. और दोस्तों बता दें कि ऐसे सवालों के जवाब आप को इंटरनेट पर भी नहीं मिलेंगे. इन सवालों के जवाब देने के लिए आपके जनरल नॉलेज की आवश्यकता नहीं होती है. बल्कि इसके लिए आवश्यकता होती है प्रजेंस ऑफ़ माइंड की, धैर्य की और गुस्से पर काबू होने की.
जी हां दोस्तों, IAS इंटरव्यू के दौरान इस तरह के सवाल हीं किए जाते हैं, कि कोई भी इंसान भड़क जाए. लेकिन दोस्तों आप को इस बात की जानकारी निश्चित रूप से होनी चाहिए कि इस इंटरव्यू को लेने के पीछे का मकसद ही होता है, कि आपके मानसिक स्थिति को परखा जाए. और किसी भी तरह की स्थिति को किस तरह से हैंडल कर पाने में आप समर्थ हैं. हम में से ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं, जो इस तरह के सवालों को गलत तरीके से समझते हैं और अपना आपा खो देते हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि इस तरह के सवालों को पूछने के पीछे उनका मकसद हमेशा नेक हींं होता है.
तो चलिए जानते हैं IAS इंटरव्यू के सवाल और उनके जवाब को –
IAS इंटरव्यू के सवाल –
1.
सवाल – लड़की सारे कपड़े कब उतारती है ?
जवाब – एक लड़की अपने सारे कपड़े तभी उतारती है, जब तार पर फैले सारे कपड़े सूख जाए.
2.
सवाल – तुम्हारे आगे क्या गोल-गोल लटका हुआ है ?
जवाब – मेरे गले में चेन और लॉकेट है और दीवार पर घड़ी है.
3.
सवाल – एक औरत के किस रूप को उसके पति को छोड़कर हर कोई देख सकता है ?
जवाब – इसका उत्तर होगा विधवा, क्योंकि एक विधवा का रुप हीं औरत का ऐसा है, जिसका पति उसे नहीं देख सकता है.
4.
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है, जिसे पहनने वाला खरीद नहीं सकता और ना हीं खुद के लिए खरीद सकता ?
जवाब – इसका जवाब भी दोस्तों बेहद आसान है कि कफ़न एक ऐसी चीज है, जिसे व्यक्ति खुद के लिए खरीद नहीं सकता और जो खरीदता है वो पहनता नहीं.
5.
सवाल – ऐसी चीज जिसे हम खाने के लिए खरीदते तो हैं लेकिन उसे खा नहीं सकते ?
जवाब – प्लेट
6.
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है, जिसे औरत और आदमी दोनों रात को लेना पसंद करते हैं ?
जवाब – नींद
दोस्तों, ये तो आसान सी बात है कि रात को कोई भी नींद लेना ही पसंद करता है. अब इसे अगर कोई गलत तरीके से समझ ले तो इसमें इंटरव्यू लेने वाले की भला क्या गलती है. हां लेकिन अगर सवालों के जवाब कोई गलत तरीके से दे दे तो उसे इंटरव्यू से बाहर का रास्ता जरूर दिखा दिया जाता है.
तो दोस्तों आप भी अगर IAS की तैयारी में जुटे हुए हैं और आपका सपना है IAS ऑफिसर बनने का, तो इस तरह के IAS इंटरव्यू के सवाल से रूबरू होने के लिए तैयार रहिए. सबसे बड़ी बात है कि इंटरव्यू में किसी भी तरह के सवाल आपके सामने आए आप को उसका जवाब पॉजिटिव सोच के साथ ही देना होगा. तभी आप IAS इंटरव्यू में सफलता हासिल कर पाएंगे.