Categories: फैशन

धूप से झूलसी त्वचा की यूं करे देखभाल

जब भी हम घर से बाहर निकलते है तो सूरज किरणों से ज्यादा समय तक संपर्क में आने की वजह से हमारी त्वचा कभी कभी झुलस सी जाती है जिसे हम सन टैनिंग का नाम देते है.

सूर्य की किरणों से निकलने वाली यूवी रेज की वजह से त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है.

आईए देखते की धूप से झूलसी त्वचा कि कैसे आप देखभाल कर सकते है.

1.   इसके लिए एक चम्मच दही, एक चम्मच टमाटर, और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर करीब 20 मिनिट तक लगाएं. फिर ठंडे पानी से धो ले.

2.   पपीते के गुदे को शहद में मसले और चेहरे पर लगाए करीब 20 मिनिट तक चेहरे पर लगाए रखे और धो ले.

3.   रात को सोने से पहले ऐलवेरा की पत्ती से निकला जेल ले और चेहरे पर लगाएं सुबह उठकर चेहरा धो ले.

4.   आलू भी धूप से झूलसी त्वचा के लिए बेहतरीन उपाय है इसे नेचरल ब्लीच भी कहा गया है. आलू का रस लगाकर करीब 20 मिनिट तक रखे और चेहरा धो ले. आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा.

5.   बेसन और दही का का लेप भी सन टैनिंग का पारंपारिक उपाय है इसे आधे घंटे के लिए लगाकर रखे और धो ले.

6.   सन टैनिंग का ठंडा ठंडा उपाय है ककड़ी का जूस, इसे लगाने से चेहरे की कालिमा दूर होती है.

7.   दूध में चुटकी भर हल्दी और कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाए सनटैनिंग नेचरल रुप से दूर होगी.

8.   भीगे बादाम को घीसकर पेस्ट बनाए और चेहरे पर लगाए इससे चेहरे की डेड स्कीन निकल जाएगी और चेहरे पर चमक आएगी.

9.   चंदन का पावडर कोकोनट आइल मिलाकर बनाया गया पेस्ट भी चेहरे की टैनिंग को कुदरती रुप से दूर करता है.

इस तरह घर बैठे ही आप धूप से झूलसी त्वचा से मुक्ती पा सकते है. आज इन्हे आजमा कर भी देख लिजिए.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

ये हैं भारत के 7 कमांडोज फोर्सेज, इनका नाम सुनकर ही दुश्मन का दिल दहल जाता है

भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…

7 years ago

सिर्फ 50 रूपए लगाकर भी आप कमा सकते हैं लाखों रुपए ! जानिये कैसे?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…

7 years ago

हर युग में सच साबित हुए हैं महाभारत के ये 5 सबक !

सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…

7 years ago

जानिए किस राशि के लिए आप साबित होंगे बेस्ट लवर !

परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…

7 years ago

सिगरेट, शराब, कोकेन, हिरोइन – कुछ इस तरह से असर करता है शरीर पर !

कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…

7 years ago

जांघों की चर्बी कम करने में रामबाण है ये 8 ड्रिंक्स !

जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…

7 years ago