Categories: संबंध

कैसे करें टीनएज लव को हैंडल?

प्यार जिसके बारे में सोचते ही मन में खुशियां ही खुशियां भर जाती हैं, मन किसी की और भागने लगता है, हर पल उसकी बाँहों में सिमटने को जी चाहता है, उसके आसपास रहने को दिल करता है, उससे बहुत-सी बातें करने को दिल करता है.

क्या आप भी आजकल कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे हैं, लेकिन ये फीलिंग आपको टीनेज में ही हो गया?

कैसे करें टीनएज लव को हैंडल ?

तो घबराइए नहीं, बल्कि ऐसे कीजिए।

खुलकर जिएं

आमतौर पर इस उम्र में मन बहुत चंचल रहता है. किसी के दबाव में नहीं रहता. मनमर्ज़ी से हर काम करता है ये मन, लेकिन जब इस उम्र में किसी से प्यार हो जाता है तो वो आपको आपकी उम्र से थोड़ा बड़ा कर देता है। आपको समझदार बनाने, बस यहीं मार खा जाते हैं आप. आपकी यही समझदारी लोगों को आपके बारे में सब बयां कर देती है. इसलिए प्यार होने के बाद भी अपनी उम्र के अनुसार ही व्यवहार करें.

धैर्य रखें

आमतौर पर इस उम्र में धैर्य होता ही नहीं. हर चीज़ को जल्दी से पाने की आदत और झट से उसे अपना बना लेने की आदत ही इस उम्र की खासियत है. ऐसे में प्यारा में पड़कर आप भी इस तरह का व्यवहार कर सकते हैं. आपका यही वयवहार आपके प्यारा पर रोक लगा सकती है. धैर्य रखें। समय को चलने देन.

ज़िद्दी न बने

टीनएज है जब आप बहुत ज़यादा ज़िद्दी होते हैं. मम्मी-पापा से अपनी हर बात मनवा लेना, मॉल से अपनी पसंद की कोई चीज़ लेना आदि आप की आदत में शुमार होती है. ऐसी ही आदत आपको प्यार में कमज़ोर बना देती है. आपकी ज़िद्द आपके पार्टनर से अलग कर सकती है. उसे आपसे दूर कर सकती है।

नो शेयरिंग

मनकी आपके दिल में कोई बात नहीं पचती और आप कोई भी बता अपने दोस्तों से शेयर कर देते हैं , लेकिन बारे में इतनी जल्दी किसी से कुछ न कहें। आपके दोस्त प्यार में टांग अड़ा सकते हैं। इतना ही नहीं हो सकता है कि उनके वजह से आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज़ हो जाए और आपसे दूरी बनाने लगे. ये तो अप बर्दाश्त नहीं करेंगे न. इतनी काम उम्र में प्यारा और फिर उसे खोना, हम जानते हैं कि आप ऐसा बिलकुल नहीं चाहेंगे।

हमने तो आपको सचेत कर दिया, अब आपकी बारी है.

आप किस तरह से अपने टीन एज लव को हैंडल करना चाहते हैं देख लीजिए। हाँ फिर बाद में हमें दोष मत दीजिएगा कि हमने आपको कुछ बताया नहीं. भाई ये उम्र ही ऐसी होती है कि हम कुछ कर नही सकते। हमेशा किसी और ही दुनिया में रहते हैं.

तो क्या समझे ?

प्यारा करो मगर होशियारी से.

समझदारी से ताकि प्यार कभी आपसे दूर न हो.

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

4 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

4 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

4 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

4 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

4 years ago