ENG | HINDI

चलिए हम आपको बताते हैं प्यार कैसे करते हैं

प्यार कैसे करते हैं

प्यार कैसे करते हैं ?

आपने प्यार तो बहुत होगा लेकिन असल में आपको आजतक प्यार करना ही नहीं आया होगा. प्यार एक आर्ट या एक कला है. इसको सीखने की जरूरत होती है और तभी यह प्यार हमको सही मजे दे सकता है.

तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर प्यार कैसे करते हैं –

1. प्यार में फायदा या नुकसान नहीं देखा जाता है.

लेकिन आजकल तो हर व्यक्ति प्यार में यही देख रहा है कि मैंने तेरे लिए इतना किया तो मुझे इसका कितना फायदा हुआ है. कुछ लोग बोलते हैं कि प्यार में मैं लूट लिया गया. तो अब याद रखें कि प्यार वही है जिसमें लूट भी जाओ लेकिन उफ़ ना निकले.

2. जरुरी नहीं है कि प्यार का अंतिम अंजाम शादी ही हो.

कई लोग ऐसे होते हैं जो एक दूसरे को काफी प्यार करते हैं और अंत में उनकी शादियाँ नहीं हो पाती हैं. लेकिन प्यार वहीं है जिसका भविष्य ना देखा जाये.

3. प्यार में अगर आप सामने वाले की रेस्पेक्ट नहीं कर रहे हैं

तो आप प्यार नहीं कर रहे हैं बल्कि जैसे कि कोई नौकर अपने साथ रखे हुए है. प्यार में बिना बोले सामने वाले को रेस्पेक्ट देनी होती है.

4. आप अगर उनकी आँखों से उनकी हँसी या उनके आंसू नहीं समझ पा रहे हैं

तो आप समझ लीजिये कि अभी आपको प्यार करना नहीं आया है.

5. प्यार में कुर्बान होना आपने सुना है क्या?

अगर आपको क़ुरबानी से डर लगता है या आप खुद के वजूद को खोना नहीं चाहते हैं तो आप प्यार मत कीजिये.

6. प्यार में अगर आपको समाज या घर वालों से डर लगता है

तो भूलकर भी प्यार ना करें. क्योकि प्यार और हल्दी का रंग छुपा हुआ नहीं रहता है. प्यार में पड़ा इंसान सबको नजर आने लगता है.

7. प्यार में कभी बदला लेने की आप ना सोचें.

सामने वाले ने अगर आपके साथ बुरा भी किया है तो आप उसका गलत ना करें क्योकि आपने तो प्यार सच्चा किया था ना.

8. प्यार की उम्र नहीं होती है.

कुछ लोग बोलते हैं कि इस उम्र में प्यार करोगे क्या? तो आपको मालूम होना चाहिए कि प्यार की उम्र नहीं होती है.

9. अब अगर सबसे महत्वपूर्ण बात बताई जाये

तो वह यह है कि प्यार किया नहीं जाता है बस हो जाता है. आपको मालूम नहीं पड़ता है कि आप कब सामने वाले व्यक्ति से प्यार करने लग जाते हैं.

10. कभी भी आप किसी व्यक्ति के चेहरे से प्यार मत कीजिये.

आप व्यक्ति के दिल से प्यार कीजिये और उसकी अच्छी आदतों से प्यार कीजिये. आपका प्यार कभी खत्म नही होगा.

प्यार कैसे करते हैं? अब इन बातों को पढ़कर आप समझ गये होंगे कि आखिर प्यार कैसे करते हैं.

ध्यान रखें कि प्यार करने से पहले प्यार को समझना बेहद जरुरी है.