टेलीविज़न

HOT OOPS MOMENTS IN BIG BOSS ! आपको यह तस्वीरें देख बहुत मजा आएगा

बिग बॉस आपने आज तक कई बार देखा होगा लेकिन आज हम आपके सामने बिग बॉस के बेस्ट Hot Oops Moments लेकर आये हैं.

ये Oops Moments in Big Boss की तस्वीरें वाकई बहुत मजे देंगीं.

तो देर किस बात की, स्लाइड बदलते जाइये और तस्वीरें देखते जाइये Oops Moments in Big Boss –

1. बिग बॉस में सनी लियोनी जब आई थीं तभी उम्मीद की जा रही थी कि अब कुछ न कुछ ऊप्स होना ही है और एक सुबह जब वह उठी तो यह हुआ

2. राहुल महाजन और पायल रोहतगी का यह स्विमिंग पूल सेशन तो आपको याद ही होगा

3. जब वीना मालिक को सेट पर ही अश्मित पटेल पर इतना प्यार आया कि वह कैमरे ही भूल गयीं और जब यह मोमेंट्स कैद हुए थे.

4. अब कोई तो इनको बैठने का ढंग सीखा दे.

5. डोली बिंद्रा को की पता था कि ऐसे करने से क्या हो जायेगा. लेकिन होनी को कौन टाल सकता है.

6. पामेला को साड़ी पहननी थी तो पहले उसका रिहर्सल भी हो सकता था लेकिन खुद को इन्होने शीशे में भी नहीं देखा और तब

7. बिग बॉस में जब सना और आशका को कैमरे ने किस करते हुए पकड़ लिया था.

8. कश्मीरा शाह को भला कोई कैसे बिकनी में भूल सकता है.

9. कश्मीरा की यह पोजीशन भी काफी फेमस हुई थी

10. Vida Samadzai को भला कोई कैसे नहाते हुए नहीं देखना चाहेगा. स्विमिंग पूल का उनका यह ऊप्स पल काफी मशहूर है.

11. पूजा बेदी का चेहरा भी वैसे स्विमिंग पूल में जाते ही खिल गया था.

12. तनिषा और अरमान जब खुद को ऐसा करने से नहीं रोक पाए थे.

13. कई बार तस्वीरें सब कुछ बोल जाती हैं. तब कुछ और लिखना बेकार ही होता है. Rochelle और Keith की एक तस्वीर

14. इससे बेहतरीन ऊप्स मोमेंट्स भला कहाँ मिलेगा?

15. अब इस पोल डांस को तो शायद आपने देखा ही होगा और तस्वीर में जो हैं वह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं.

अगली बार कुछ इसी तरह के हसीन पल के लेकर हम फिर से हाजिर होंगे. लेकिन जाने से पहले हमारी एक रिक्वेस्ट हैं, आप इस फीचर को शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें…

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

5 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

5 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

5 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

5 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

5 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

5 years ago