सेहत

HIV और एड्स से जुड़े, रोचक और जरुरी 10 सवालों के जवाब! नंबर 2 और 3 वाली गलतियां अक्सर सब करते हैं

HIV और एड्स के ऊपर आज भी भारत में बात करना, जैसेकि कोई पाप लगता है.

ना जाने क्यों आज भी भारत में इस सवाल का जवाब स्कूल के अध्यापक नहीं दे पाते हैं. तो आइये आज हम आपको HIV और एड्स से जुड़े कुछ बहुत ही जरुरी सवालों के जवाब देते हैं-

1. HIV और एड्स कैसे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है?

सबसे जरुरी सवाल है कि आखिर HIV और एड्स कैसे फैलता है? तो जान लीजिये कि यह रोग खून, मर्द के वीर्य, महिला की योनी से निकलने वाले तरल, खून या सुई अथवा स्तनपान से फैलता है. किसी के साथ हाथ मिलाने या किसी Hiv के साथ रहने से यह रोग नहीं फैलता है.

2. तो क्या HIV और एड्स पीड़ित के साथ स्मूच करना सुरक्षित है?

इस विषय के ऊपर काफी रिसर्च चल रही है. अमेरिकन एड्स संस्थायें बताती हैं कि कुछ केस ऐसे भी समाने आये हैं जिनमें मुंह के लारवे द्वारा भी एड्स हुआ है. आप किसी एड्स पीड़ित के साथ लम्बी किस कर रहे हैं और आपको पता ही नहीं है कि आपके मुंह में कोई छोटा सा घाव है और तब हो सकता है कि आपको HIV और एड्स हो जाये.

3. तो फिर HIV और एड्स वाले का झूठा खाना भी सुरक्षित नहीं है?

जी हाँ, वैसे झूठा तो हमको कभी किसी का नहीं खाना चाहिए. ना जाने किस व्यक्ति को कौन-सी बीमारी है और वह आपको हो जाये. खासकर आप किसी HIV और एड्स पीड़ित का खाना ना खाएं.

4. Anal सेक्स से भी बचें

कुछ जगहों पर बोला जाता है कि HIV और एड्स पीड़ित व्यक्ति के साथ गुदा सेक्स करने से कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है. जबकि यह निश्चित हो गया है कि ANAL सेक्स से भी HIV और एड्स हो जाता है. एड्स ब्लड से फैलता है और कहाँ किसके कैसा घाव है कोई नहीं जानता है.

5. ओरल सेक्स सुरक्षित है क्या?

HIV और एड्स कौन व्यक्ति पीड़ित है आप नहीं जानते हैं. आप किसी वैश्या के पास जाते हैं और सेक्स तो कंडोम से करते हैं किन्तु ओरल सेक्स का मजा ऐसे ही लेते होंगे, तो अब आप जान लीजिये कि ओरल सेक्स से भी एड्स हो सकता है. इसलिए आप वैश्या के पास ना जाये तो ही बेहतर है.

6. कितना समय लगता है एड्स होने में

डॉक्टर बताते हैं कि अगर आप किसी एड्स पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में जब आते हैं तो उसके एक साल या 5 साल और कभी-कभी 10 साल के बाद पता चलता है कि आपको एड्स है. इसीलिए आपको अपना ब्लड चैकअप कराते रहना चाहिए.

7. HIV और एड्स में थोड़ा अंतर है

Hiv का सामान्य अर्थ है कि आपके शरीर में एड्स वाले विषाणु आने वाले हैं. आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता Hiv के कारण कम होने लगती है और बाद में एड्स होता है. जबकि शुरुआत में Hiv को दवाओं के आधार पर टाला जा सकता है.

8. एड्स होने पर क्या करें

अब यदि एड्स हो ही गया है तो आप जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएँ और अपना ईलाज शुरू करा लें. शुरूआती स्तर की चीजों को टाला जा सकता है या लम्बा खींचा जा सकता है.

9. पति से पत्नी या पत्नी से पति को संभव है

पति से पत्नी को HIV और एड्स संभव है और इसी प्रकार से पत्नी से पति को भी एड्स हो सकता है. इसलिए शादी से पहले दोनों को अपनी जांच करानी चाहिए और एक दूसरे को दिखानी भी चाहिए.

10. HIV और एड्स से बचने के लिए?

HIV और एड्स से बचने का एक ही उपाय है सुरक्षा. आप असुरक्षित सेक्स ना करें, अनजान के साथ सेक्स ना करें. इंजेक्शन के लिए नई सुई लें, नाई के पास बाल कटाते वक़्त नया ब्लेड इस्तेमाल करें. अनजान के साथ किसी भी तरह का सम्बन्ध ना बनाये. सुरक्षित खून ही जरूरत पड़ने पर शरीर में लें.

इस तरह से HIV और एड्स से जुड़े यह सवाल बेहद जरुरी हैं किन्तु कोई भी इनकी जानकरी नहीं देता है जिसके अभाव में हमारे युवा गलती कर जाते हैं. अब यदि HIV और एड्स से जुड़े कुछ और सवाल आपके दिमाग में हों तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज दें.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

5 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

5 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

5 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

5 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

5 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

5 years ago