ENG | HINDI

एक मिनट में इतना कमाते हैं गूगल और फेसबुक

ये तो सभी जानते हैं कि गूगल, फेसुबक आदि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हैं लेकिन क्‍या आप ये जानते हैं कि ये कंपनियां एक मिनट के अंदर कितना कमाती हैं ?

आज हम आपको दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की हर मिनट में होने वाली कमाई के बारे में बताने जा रहे हैं।

एप्‍पल

अमेरिका की लोकप्रिय कंपनी एप्‍पल सबसे ज्‍यादा कमाई करती है। इसकी प्रति सेकेंड की कमाई $1997 है जोकि भारतीय करेंसी में 1 लाख 28 हज़ार 467 रुपए हैं। एक मिनट की बात करें तो एप्‍पल कंपनी एक मिनट में 1 लाख 19 हज़ार डॉलर की कमाई करती है यानि 77 लाख 8 हज़ार 20 रुपए।

सैमसंग

सैमसंग टॉप 5 कंपनी की लिस्‍ट में आती है। सैमसंग कंपनी प्रति मिनट में 98 हज़ार 400 डॉलर की कमाई करती है जोकि भारतीय करेंसी में 63 लाख 30 हज़ार 72 रुपए है।

माइक्रोसॉफ्ट

ये कंपनी तीसरे स्‍थान पर आती है। इसकी एक मिनट की कमाई 70 हज़ार 200 डॉलर है जो भारतीय रुपए में 45 लाख 15 हज़ार 966 रुपए है।

गूगल

गूगल का नंबर कमाई के मामले में चौथे स्‍थान पर है। गूगल हर मिनट 39 हज़ार 480 डॉलर की कमाई करता है। भारतीय रुपए के अनुसार ये 25 लाख 39 हज़ार 748 रुपए होते हैं।

फेसबुक

कमाई के मामले में फेसबुक पांचवे नंबर पर आता है। फेसबुक की प्रति सेकेंड की कमाई 81$ है। भारतीय रुपए में 5,210.73 रुपए है। यहां 1 डॉलर की वर्तमान दर 64.33 रुपए है। इस हिसाब से देखा जाए तो फेसबुक हर मिनट 4,860 डॉलर की कमाई करता है जोकि भारतीय रुपए में 3 लाख 12 हज़ार 643 रुपए होती है।

अब तो आप जान ही गए होंगें कि दुनिया की टॉप कंपनियां हर मिनट में कितना कमाती हैं। एक इंसान की पूरी जिंदगी निकल जाएगी इतना पैसा कमाने में जितना ये कंपनियां एक मिनट में कमा लेती हैं।