Categories: फुटबॉल

नामूमकिन कुछ नहीं : इन फुटबॉलरों ने कॉर्नर किक पर दिया सीधे गोल

‘अंचभा’ शब्‍द खेल के लिए बिलकुल सही है।

विशेषतौर पर फुटबॉल के लिए। हो भी क्‍यों न आखिर फुटबॉल अनिश्चितताओं ने भरा जो है।

आखिर कौन सोच सकता था कि 2002 विश्‍व कप में इंग्‍लैंड के खिलाफ ब्राजील के रोनाल्‍डिन्‍हों 35 मीटर की दूरी से फ्री किक लगाकर गोल करने में कामयाब हो जाएंगे। मगर फुटबॉल है ही ऐसा खेल। हर किसी का दिल वैश्विक स्‍तर के इस सबसे अमीर खेल पर आकर लग ही जाता है। फुटबॉल के विशेषज्ञों ने कभी सोचा भी नहीं था कि कभी कॉर्नर पर ली गई किक सीधे गोल में तब्‍दील हो जाएगी। आमतौर पर कॉर्नर किक में या तो हेड गोल या फिर भारी तकरार के बाद पैर से गोल होता आया है।

चलिए आज कुछ ऐसे ही चुनिंदा सीधे कॉर्नर किक गोलों पर नजर डालते है जिसने अंचभा शब्‍द को खेल में सार्थक कर दिया।

डेविड बैकहेम

दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलरों में से एक डेविड बैकहेम भी सीधा कॉर्नर किक पर गोल जमाकर लोगों को अपनी खेल शैली का मुरीद बना चुके हैं। डेविड बैकहेम के पैरों में जादू था। ऐसा मैं नहीं बल्कि कई फुटबॉल के पंडित कहते रहे हैं। ‘बैंड इट लाइक बैकहेम’ यानी बैकहेम की तरह गेंद मोड़ना मुहावरा तब तक सही नहीं हुआ जब तक इंग्लिश फुटबॉलर ने यह गोल नहीं किया। अमेरिका की टीम एलए गैलेक्‍सी की तरफ से खेलते हुए चिकाको फायर के खिलाफ बैकहेम ने मैच के अंतिम क्षणों में यह कमाल का गोल किया। इसकी बदौलत उनकी टीम 2-1 से मैच जीतने में कामयाब हुई। उनका यह गोल लंबे समय फुटबॉल में यादगार बन गया।

थियेरा हेनरी

थियेरा हेनरी को कौन नहीं जानता? फ्रांस के लिए खेलते हुए इनकी और महान फुटबॉलर जिनेदिन जिदान की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया। बहरहाल, इंग्लिश क्‍लब आर्सेनल के महान फुटबॉलर हेनरी ने न्‍यूयॉर्क रेड बूल्‍स की तरफ से खेलते हुए अपना करिश्‍मा फुटबॉल जगत में फैलाया। या यू कह लीजिए कि शायद यह लीग ही इस फुटबॉलर के करिश्‍में को देखने के लिए बेताब थी। हेनरी ने इस बोरिंग मैच में कॉर्नर किक गोल करके जान डाल दी थी। कमेंटेटरों ने इसे विशेष गोल तक कह दिया था। जब हेनरी ने किक जमाया तो गोलकीपर को एक पल के लिए कि गेंद बक्‍से के ऊपर से निकल जाएगी। मगर हवा में गेंद घूमती हुई जाली के अंदर चली गई और पूरा मैदान जोश से भर गया और हेनरी…हेनरी… की आवाज से स्‍टेडियम सराबोर हो गया।

रोबर्टो कार्लोस

जी हां नामूमकिन गोल के मास्‍टर एक बार फिर विशेष गोल करने की सूची में शामिल है। फ्रांस के खिलाफ इनकी बनाना किक को भूल जाइए जहां इन्‍होंने फिजिक्‍स को ललकारा था। यह गोल और भी खास है। तत्‍कालीन 37 वर्षीय कार्लोस ने कोरिन्‍थियन्‍स क्‍लब की तरफ से पुर्तगुइसा के खिलाफ सुंदर सा कॉर्नर किक गोल दागा। कार्लोस ने नीची हाइट का किक जमाया, उस समय गोलकीपर अपनी जगह से गेंद लपकने के लिए आगे बढ़ गए। गेंद एक टप्‍पा खाकर सीधे जाली के अंदर चली गई। सब इस गोल को देखते ही रह गए। यह खास गोल की श्रेणी में शुमार हो गया।

डिएगो फॉरलान

एक समय डिएगो फॉरलान ग्रह के सबसे खराब फुटबॉलर माने जाते थे। एलेक्‍स र्फग्‍युसन ने जब उन्‍हें मैनचेस्‍टर यूनाइटेड में जोड़ा तो उन्‍होंने आसान मौके गंवाए और लोगों की खूब आलोचना भी झेली। मगर एटलेटिको मैड्रिड का साथ थामकर फॉरलान की किस्‍मत बदल गई। उन्‍होंने 2010 विश्‍व कप में अपनी राष्‍ट्रीय टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया। 2012 में फॉरलान ने ब्राजील की टीम इंटरनासिओनल से अनुबंध किया और फ्लूमिनिस के खिलाफ उन्‍होंने कॉर्नर किक लिया। उनका यह किक सीधे गोल में तब्‍दील हो गया। बस तब से फॉरलान आज कई युवाओं के आदर्श बन गए। फॉरलान की मेहनत रंग लाई और वो कई युवाओं के आदर्श बने।

जोए बार्टन

जी हां मनोरंजक फुटबॉलर जोए बार्टन ने भी एक ऐसा गोल किया, जिससे फुटबॉल प्रेमी उन्‍हें चाहने लगे। इंग्लिश क्‍लब की टीम का साथ छोड़ने के बाद जार्टन ने फ्रेंच लीग 1 में मार्सेली का साथ थामा। बार्टन ने कॉर्नर से एक जादूई किक लगाई और फ्रांस में अपने चहेते प्रशंसक बना लिए। उन्‍होंने यह गोल मजबूत टीम बोरूसिया मोंचेडलाडबाच के खिलाफ दागा। जार्टन का गोल सर्वश्रेष्‍ठ कॉर्नर किक की श्रेणी शामिल है।

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल-2) में दिल्‍ली डायनामोज के कोच व खिलाड़ी के रूप में जुड़े कार्लोस से पत्रकार ने सवाल किया था कि क्‍या वह कोरिन्‍थियन्‍स क्‍लब में किए गोल को यहां दोहरा पाएंगे। इसका जवाब कार्लोस ने दिया कि जी हां बिलकुल मैं पूरा प्रयास करूंगा। तभी कई लोगों को समझ नहीं आया कि आखिर किस गोल के बारे में बात की जा रही है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए हमने अपने पाठकों को इन गोलों के बारे में बताना चाहा ताकि वो कहीं भी पीछे न रह जाएं।

Abhishek Nigam

Share
Published by
Abhishek Nigam

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

4 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

4 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

4 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

4 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

4 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

4 years ago