Categories: ह्यूमर

यह हैं हमारे देश के पेट फाड़ के हँसाने वाले 10 कोर्ट केसेस!

पागलपंती ज़िन्दगी के मज़े को दुगुना कर देती है लेकिन जब ऐसी पागलपंती आपको अपने न्याययालयों में नज़र आये तो वो बन जाती है आपके लिए शुद्ध और देसी एंटरटेनमेंट!

जी हाँ, अब जी भर के हँसने के लिए तैयार हो जाओ, मैं बताता हूँ आपको ऐसे कोर्ट केसेस की कहानी कि आप भी सोचेंगे कि यह हुआ क्या?

1) श्री लाल बिहारी ने बिहार सरकार के ख़िलाफ़ 18 साल तक केस लड़ा सिर्फ़ यह सिद्ध करने के लिए कि वो ज़िंदा हैं, मरे नहीं! और पता है, इसके लिए उन्होंने अपने चचेरे भाई को किडनैप कर लिया और फिर ख़ुद ही पुलिस में चले गए कि मान जाओ, मैं ज़िंदा हूँ! आख़िर में कोर्ट ने 1994 में उन्हें जीवित घोषित कर ही दिया!

2) केरल के गोल्लम में ससिलेखा और गीता के बीच लड़ाई हो गयी कि जो गाय वहाँ बंधी है, वो किसकी है! अब इसे सिद्ध करने के लिए कोर्ट ने कमाल का रास्ता अपनाया| वो था गाय का डी एन ए टेस्ट! और नतीजों की बिनाह पर ससिलेखा को सही मालिक भी घोषित कर दिया! हैं?????

3) एक साहब की पोस्टिंग देश के दक्षिणी छोर पोर्ट ब्लेयर पर हो गयी जिसे कभी काला-पानी के नाम से जाना जाता था! उनकी पत्नी ने कहा कि मैं साथ नहीं जाउंगी, मुझे तलाक़ चाहिए! जानते हैं मुंबई हाई कोर्ट ने इस बीवी को कैसे समझाया? कहा, सीता मैया भी राम के साथ गयीं थीं, तुम भी चली जाओ! वैसे सही है, पोर्ट ब्लेयर तक पहुँच जातीं, आगे श्री लंका पड़ोस में ही हैं, कोई रावण आ ही जाता! फिर क्या, आज के ज़माने की नयी रामायण बन जाती, है ना?

4) सारा देश जानता है कि लखनवी टुंडे कबाब की रेसिपी उस आदमी ने तैयार की थी जिसकी ख़ुद की सिर्फ़ एक बाजू थी और वो ‘टुंडे’ के नाम से जाना जाता था| लेकिन लखनऊ के दो कबाबी ख़ानदान, टुंडे कबाबी और लखनऊ वाले टुंडे कबाबी इस बात पर कोर्ट में चले गए कि किसकी रेसिपी ओरिजिनल है! अरे यार, पैसे के लिए इतना गिरोगे?

5) 1984 में डॉक्टर बालगोविन्द प्रसाद ने एक चपरासी से 50 पैसे की रिश्वत ली थी झूठा मेडिकल सर्टिफ़िकेट बनाने के लिए! दोस्तों, 25 साल के बाद, 2009 में इन साहब को तीन महीने की सज़ा भुगतनी पड़ी! 50 पैसा बहुत महँगा पड़ा!

6) उत्तर प्रदेश के बदाऊं के बालक राम ने बड़ी सुन्दर कन्या से शादी की लेकिन एक हफ़्ते बाद, ध्यान दीजियेगा कि पूरे एक हफ़्ते के बाद, उन्हें पता चला कि उनकी बीवी असल में एक 14 वर्ष का लड़का था! चल रहा है केस भाइयों!

7) अफ़ीम चाहिए तो राजस्थान के सांवरिया जी मंदिर में जाओ! अरे सच में, मध्य प्रदेश के अफ़ीम के तस्करों का मानना है कि इस मंदिर के भगवन उनकी रक्षा करेंगे! वो बात और है कि ज़्यादातर तस्कर इसी मंदिर के आस-पास से पकडे जाते हैं! फिर भी मंदिर की दान-पेटी में रुपयों के अलावा अफ़ीम के पैकेट मिलने कम नहीं हुए!

8) पुलिस का काम होता है आपको बचाना, लेकिन मुंबई के बांद्रा के एक असिस्टेंट इंस्पेक्टर ने एक ऐसी औरत को पनाह दी और उसके साथ रिश्ता भी बनाया जो कि शहर के व्यापारियों को ब्लैकमेल करती थी और पैसे ऐंठती थी! चोर-पुलिस लवर-लवर?

9) इंदौर के एक कोर्ट ने आख़िर में कान काटने की सज़ा दे ही दी! गब्बर, शोले वाला नहीं, पिंटू के कुत्ते को पत्थर से मारता था! बदले में पिंटू ने गुस्से में आके गब्बर का दाहिना कान चबा लिया! भूख लगी थे या ग़ुस्सा था या दोनों?

10) रणबीर कपूर की फ़िल्म रॉकस्टार कुछ को बहुत पसंद आई और कुछ को बिलकुल पसंद नहीं आई| लेकिन लवनीश कुमार भरद्वाज के तो दिल-दिमाग़ पर असर कर गयी! वो तो कंस्यूमर फोरम पहुँच गए कि इस फ़िल्म ने मेरे साथ टार्चर किया है, हर्जाने में मुझे 50,000/- रुपये दो! शुक्र है कंस्यूमर फोरम वालों का दिमाग़ ठीक था, यह अर्ज़ी तो रिजेक्ट हो गयी!

है ना हमारे देश के लोग विचित्र और कोर्ट उस से भी ज़्यादा विचित्र! खैर, ऐसे केसेस होते रहें और हमें हँसने-हँसाने का मौका मिलता रहे, और क्या चाहिए?

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

5 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

5 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

5 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

5 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

5 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

5 years ago