खेल

Female Fighter Oops in WWE – जब फट गये कपड़े और दिख गया सब कुछ

आपने WWE की फाइट तो कई बार देखी होगी.

आप अगर इस फाइट को देखने के दीवाने हैं तो आप जानते होंगे कि यहाँ फाइट के बीच में कई बार ऊप्स मूवमेंट्स भी हो जाते हैं.

तो आइये, आज हम आपको Female Fighter Oops in WWE दिखाते हैं क्योकि इनको देख आप समझ जायेंगे कि यह फाइट कितनी सेक्सी है-

Female Fighter Oops in WWE –

1. FEMALE FIGHTER के साथ यही एक सबसे बड़ी समस्या है कि जब यह लड़ती हैं तो कब क्या हो जाये, कोई नहीं जानता है.

2. अब इस खेल में विरोधी खिलाड़ी को पटकने के बाद इस तरह से खेल को खत्म करना तो जरुरी ही होता है. लेकिन तब FEMALE FIGHTER के साथ OOPS का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है.

3. देखिये ऐसा होता है जब घर से निकलते वक़्त कपड़े चेक नहीं किये जाते हैं. बात करते-करते इस तरह से जब आपकी ड्रेस साथ छोड़ जाये तो, सोचिये कैसा लगेगा तब आपको?

4. इस मशहूर FEMALE FIGHTER को कौन नहीं जानता है. अब लड़ते हुए इनके कपड़े ही जब दो टुकड़ों में हो गये तो यह मोहतरमा आखिर कर ही क्या सकती थी. तब शर्म से पानी-पानी इस FEMALE FIGHTER ने यहाँ से जाना ही बेहतर समझा.

5. यह बात तो एक दम गलत है. इस तरह से पीछे से हमला करना, शरीफों का काम नहीं बोला जा सकता है. देखिये कैसे पीछे से वार किया गया है.

6. क्या तो सीधे-सीधे छेड़खानी का केस बनता है. भला एक FEMALE FIGHTER को अपनी इज्जत बचाकर भागना पड़ा है.

7. अब इस तरह के कपड़े पहनकर अगर आप रिंग में लड़ने उतरेंगे तो आपके साथ FEMALE FIGHTER OOPS IN WWE होने के खतरे बढ़ ही जाते हैं.

8. वैसे FEMALE FIGHTER OOPS IN WWE में सबसे ज्यादा हादसे कपड़े फटने के ही होते हैं. खुद देख लीजिये कि यह फाइटर कपड़े तो सही पहनकर आई थी लेकिन किसी ने क्या फाड़ दिया है.

9. कई बार ऐसा भी हो जाता है कि आपकी भागने में ही भलाई होती है. तब बेहतर होगा कि आप भाग ही जायें.

तो इन FEMALE FIGHTER OOPS IN WWE को देखकर आपको जरूर मजा आया होगा. वैसे यह खेल महिलाओं के लिए तो बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है, इस बात के सबूत आपको मिल ही चुके हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

5 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

5 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

5 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

5 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

5 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

5 years ago