संबंध

ये 7 बातें जो बनाती है एक पिता को “कूल डैड” ! क्या आपके पिता कूल डैड है?

अच्छा पिता बनना बहुत मुश्किल काम होता है.

बचपन में ऐसा लगता था कि जैसे पिता का काम तो बहुत आसान होता है.

नौकरी पर जाना और बच्चों को डांटना ही जैसे एक पिता का काम लगता था लेकिन आज के बदलते समय में पिता बनना और खुद को एक अच्छे पिता यानि कि कूल डैड साबित करना मुश्किल काम हो गया है.

तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि वह कौन-सी क्वालिटी हैं जो एक पिता को कूल डैड बना देती हैं-

1. जो बच्चे का दोस्त हैं

यदि आप अपने बच्चे के दोस्त नहीं हैं और आपका बच्चा आज के समय में आपसे सभी तरह की बातें नहीं कर पा रहा है तो आप कूल डैड नहीं हैं. आज समय बदल गया है और बच्चे जल्दी बड़े हो रहे हैं. इन बच्चों को अपनी सभी तरह की बातें शेयर करने के लिए आज एक अनुभवी व्यक्ति चाहिए होता है. ऐसे में अगर आप कूल डैड नहीं हैं तो आपके बच्चे किसी गलत व्यक्ति से भी बातें शेयर कर सकते हैं.

2. जो बच्चों को रोज गले लगाये

जी हाँ, जब आप अपने बच्चे को गले लगाते हैं तो आपकी ऊर्जा उनके अन्दर जाती है. साथ ही साथ कई बार बच्चों को खराब से खराब परिस्थितियों में इस तरह गले लगने पर, सकारात्मक शक्ति मिलती है. तो कूल डैड वही है जो अपने बच्चे को गले लगाता है.

3. जो अपने बच्चों से भावनात्मक रूप से जुड़ा होता है

एक कूल डैड अपने बच्चों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा होता है. बच्चों के दिल में जरा-सी भी परेशानी को वह उनके बिना बताये समझ जाता है. आप यदि ऐसा कर पाते हैं तो आप एक कूल डैड हैं.

4. जिनसे बच्चे डरे नहीं बल्कि उनकी इज्जत करते हैं

एक कुल डैड वही है जिससे उसके बच्चे डरते नहीं हैं बल्कि उसकी इज्जत करते हैं. डर और इज्जत में थोड़ा अंतर होता है. आपका बच्चा आपसे डर कर कुछ काम नहीं करता है और आपका बच्चा आपकी इज्जत के कारण कुछ काम नहीं करता है, इन दोनों बातों में जो अंतर है उसे आप समझ लें तो अच्छा है.

5. जो अपने बच्चों की जरूरतों को समझता हो

एक कूल डैड का सबसे बड़ा गुण यही होता है कि वह बच्चों के बिना बोले ही उनकी जरूरतों को समझता है. बच्चे जब यह देखते हैं कि उनके बिना बोले ही उनकी जरूरतें पूरी हो रही हैं तो उनके लिए उनके पिता सुपर हीरो बन जाते हैं.

6. आप लड़की के पिता हैं तो आपकी जिम्मेदारी ज्यादा हैं

आप अगर लड़की के पिता हैं तो आपकी जिम्मेदारी अधिक हो जाती हैं. इन सब गुण के अलावा आप के अन्दर एक स्त्री जैसा दिल भी होना चाहिए, जिससे आपकी बेटी सीधे जुड़ सके. यदि ऐसा नहीं है तो आप एक कूल डैड नहीं बन सकते हैं.

7.  जिससे उसके बच्चे झूठ ना बोलें

एक कूल डैड वही है जिससे उसके बच्चे झूठ नहीं बोलते हैं. कुछ भी बात हो यदि बच्चे अपने पिता से वह बात शेयर कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप कूल डैड बन गये हैं.

तो इन बातों में से अगर कोई 5 बात भी आपके अन्दर हैं तो आप खुद को एक कूल डैड बोल सकते हैं अन्यथा आप समझ लें कि अभी आप एक साधारण पिता ही हैं.

जिस समय में हम अभी जी रहे हैं वह समय कूल डैड बनने का है जो फिर आज से ही बने सुपर कूल डैड.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

4 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

4 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

4 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

4 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

4 years ago