जीवन शैली

20 साल की हर लड़की ये 10 बातें सुनना चाहती है! आप ने कही या नहीं?

20 साल की कमसिन उम्र होती है सपने सजाने की और खुद से प्यार करने की!

ऐसे में कुछ ऐसी बातें होती हैं जो हर इस उम्र की लड़की सुनना चाहती है अपने प्रियजनों से!

वो बातें जो उसे मोटीवेट करें, ख़ुशी दें और आगे बढ़ना का हौसला भी! और ये ज़रूरी भी है, खासकर हमारे देश में जहाँ आज भी लड़कियों को उतना सम्मान और आगे बढ़ने काबढ़ावा नहीं मिलता है जितना मिलना चाहिए!

क्यों ना एक नज़र डाले 10 ऐसी बातों पर जिन्हें हर लड़की सुनना चाहती है अपने घरवालों, बॉयफ्रेंड, या दोस्तों से!

1) मम्मी से – तुम मेरी ज़िन्दगी में कितनी खुशियाँ ले कर आई हो जानती भी हो? तुम्हारे आने से मुझे मेरी सब से पक्की दोस्त मिल गयी ज़िन्दगी भर के लिए!

2) पापा से – तुम वो सब से प्यार तोहफा हो जो तुम्हारी माँ ने मुझे दिया है! और मैं चाहता हूँ तुम वैसी ज़िन्दगी जियो जैसी तुम जीना चाहती हो! कोई दुःख तकलीफ हो, कोई परेशान करे, किसी और से कहने से पहले मुझ से कहना, मैं तुम्हारा दोस्त भी हूँ! बिना किसी दबाव के! मैं तुम्हारे साथ हूँ हमेशा!

3) दादी जी से – तुम्हारी उम्र में मैं बिलकुल तुम्हारी तरह थी, फर्क सिर्फ इतना है कि मेरी पोती अब और ज़्यादा समझदार और इंटेलीजेंट हो गयी है!

4) दादा जी से – हमारे खानदान में बेटे नहीं, बेटियाँ घर कि शान होती हैं! ठीक वैसे जैसे तुम हो मेरी, मेरे इस घर की और अपने पिता की शान! खूब पढ़ो और खूब नाम रोशन करो हमारा!

5) दोस्तों से (लड़के) – तुम और तुम्हारी दोस्ती बहुत ही प्यारी है! तुम लड़के और लड़की का फर्क ही मिटा देती हो और एहसास ही नहीं होने देती हो कि हम अलग अलग हैं! बिना तुम्हारे, दोस्ती के कोई मायने नहीं!

6) सहेलियों से – जो मज़ा तुम्हारे साथ शॉपिंग और स्लीपओवर का है, वो किसी चीज़ में नहीं! जिस दिन तुम से बात न हो, वो दिन मानो खाली खाली लगता है! और तुम से दिल की सारी बातें कह कर मन कितना हल्का हो जाता है! तुम ही तो मेरी राज़दार और मेरी सब से प्यारी सहेली!

7) कॉलेज टीचर से – मैंने तुम्हें सीखते हुए और बढ़ते हुए देखा है! और तुम्हारी प्रोग्रेस से मैं बहुत खुश हूँ! हमारे देश को बेटों कि नहीं, तुम जैसी बेटियों कि बहुत ज़रुरत है!

8) पार्टी में रिश्तेदारों से – अरे वाह! आज तो चाँद उत्तर आया है पार्टी में! इतनी सुन्दर लग रही हो कि बस क्या कहूँ? ऐसे ही खिलती रहो हमेशा!

9) हॉस्टल वार्डन से – मैं खुश हूँ कि तुम हमारे हॉस्टल का हिस्सा हो! अच्छा लगता है जिस तरह तुम डिसिप्लिन में रहती हो और खुद को संभाल कर रखती हो! कोई भी परेशानी आये, कहने से डरना मत, मैं तुम्हारे साथ हूँ, बिलुल एक गार्डियन कि तरह! बेहिचक मेरे पास चली आना!

10) बॉयफ्रेंड से – मेरी ज़िन्दगी में आ कर तुम ने मेरी ज़िन्दगी ही बदल डाली है! मैं एक बेहतर इंसान बनना चाहता हूँ तुम्हारे लिए! तुम मुझे कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देती हो! ज़िन्दगी में कुछ बन जाने के लिए उकसाती हो! तुम मेरी सब से अच्छी साथी हो जिस के साथ बिताये पल मेरे लिए सब से खूबसूरत हैं!

तो अगर आप की ज़िन्दगी में कोई ऐसे ही सपने सजाने वाली 20 साल की प्यारी सी लड़की हो तो उसे कुछ इसी तरह की बातें कह कर प्रेरित ज़रूर करें और आगे बढ़ने का बढ़ावा दें!

Deeksha Dudeja

Share
Published by
Deeksha Dudeja

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

4 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

4 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

4 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

4 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

4 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

4 years ago