ENG | HINDI

जानिए शनि ग्रह से कैसी दिखती है हमारी पृथ्‍वी !

शनि ग्रह से ली गई पृथ्‍वी की तस्‍वीरें

शनि ग्रह से ली गई पृथ्‍वी की तस्‍वीरें – अंतरिक्ष के बारे में जानने के लिए मनुष्‍य जाति हमेशा उत्‍सुक रहती है और इसीलिए समय-समय पर अंतरिक्ष एजेंसियां अपने अंतरिक्ष विमान भेजती रहती हैं।

इंसान के लिए अंतरिक्ष से जुड़ी कई बातें अब तक रहस्‍य ही बनी हुई हैं।

हालांकि, विभिन्‍न अंतरिक्ष एजेंसियों ने अपने अंतरिक्ष अभियानों की मदद से कई राज़ सुलझा लिए हैं लेकिन फिर भी ब्रह्मांड अपने आप में ऐसी पहेली की तरह है जिसका संपूर्ण हल बस उस महान शक्‍ति के पास है जिसने इस पूरी कायनात को अपने हाथों से बनाया है।

ब्रह्मांड के बारे में जानने के लिए हर समय इंसान के मन में जिज्ञासा उत्‍पन्‍न होती रहती है। इसी जिज्ञासा के चलते ही यह पता चल पाया है कि हमारी पृथ्‍वी अन्‍य ग्रहों से कैसी दिखती है। असल में दुनिया की सबसे ताकतवर स्‍पेस एजेंसी नासा ने शनि ग्रह से ली गई पृथ्‍वी की तस्‍वीरें जारी की हैं।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शनि की कक्षा में परिक्रमा कर रहे एक अंतरिक्ष यान से करीब एक अरब मील की दूरी से ली गई पृथ्‍वी और चंद्रमा की ये तस्‍वीरें जारी की हैं। कैसिनी नाम का ये अंतरिक्ष यान 19 जुलाई को शनि पर गया था। इन तस्‍वीरों में हमारी पृथ्‍वी और उसका एकमात्र उपग्रह चंद्रमा एक बिंदु की तरह दिखाई दे रहे थे।

इन तस्‍वीरों को जारी करने का मकसद अंतरिक्ष यान वोयजर एक की ओर से 1990 में ली गईं ‘पेल ब्‍लू डॉट’ तस्‍वीरों के प्रति सम्‍मान जताना है। विश्‍व के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब लोगों को पहले से ही मालूम था कि बहुत दूर से उनकी तस्‍वीर ली जा रही है।

नासा के इस कार्यक्रम के अंतर्गत कैसिनी पर लगे हुए कैमरे का संचालन करने वाली टीम के प्रमुख ने लोगों से हाथ हिलाने के लिए कहा था। इस परियोजना को अंतरग्रहीय अंतरिक्ष फोटो सेशन का नाम दिया गया है। कोलोराडो के ब्‍यूलडर के अंतरिक्ष विज्ञान संस्‍थान से डॉक्‍टर पार्को ने बताया है कि यह एक रोमांचित कर देने वाला अनुभव था। उस वक्‍त दुनियाभर के लोग अपनी आम गतिविधियों से थोड़ा समय निकालकर बाहर गए और उन्‍होंने इस अंतरग्रहीय अभिवादन का खूब आनंद लिया।

वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्‍वी की ये तस्‍वीर बहुत दुर्लभ है क्‍योंकि यह सौरमंडल के बाहर से किसी दूसरे ग्रह से ली गई है। इस दूरी से पृथ्‍वी काफी करीब थी। इस दूरी से अगर कोई व्‍यक्‍ति सीधे सूरज की तरफ देख ले तो उसकी आंखों की रोशनी जा सकती है।

इसके अलावा कैमरों में लगे संवेदनशील यंत्र चमकीली किरणों से खराब भी हो सकते हैं। अंतरिक्ष यान से ये तस्‍वीरें तब ली गई थीं जब सूर्य शनि के पीछे चला गया था और प्रकाश का आना बंद हो गया था। सूर्य की मौजूदगी में से तस्‍वीरें लेना नामुमकिन था। अंतरिक्ष में अनंत रहस्‍य छुपे हुए हैं जिनके बारे में जानने के लिए मानव सदियों से कोशिश करता आ रहा है।

ये है शनि ग्रह से ली गई पृथ्‍वी की तस्‍वीरें – अब तो आप जान गए ना कि शनि से पृथ्‍वी कैसी लगती है। शनि के अलावा सूर्य को आप नंगी आंखों से देख नहीं सकते हैं। ऐसा करने पर आपकी आंखों की रोशनी तक जा सकती है।