ENG | HINDI

आखिर क्यों कहा जा रहा है इस फिल्म को इस दशक की सबसे डरावनी फिल्म, देखे ट्रेलर!

Hereditary

फिल्म Hereditary – वैसे तो दुनिया भर में हर साल हजारों फ़िल्में रिलीज होती है जिनमें एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और हॉरर जैसे जोनर शामिल है.

इन सब में अगर हॉरर फिल्मों की बात करें तो इसका दर्शक सबसे अलग होता है. जो लोग हॉरर फिल्मों को पसंद करते है उन लोगों ने हॉलीवुड की कई फेमस हॉरर फ़िल्में जैसे कंजुरिंग, द रिंग, एग्जोर्सिस्ट, सिनिस्टर देखी ही होगी. लेकिन अब जो हॉलीवुड फिल्म आ रही है उसने लोगों की नींद और चैन उड़ा दिया है, इस फिल्म को इस दशक की सबसे डरावनी फिल्म कहा जा रहा है.

जी हाँ इस फिल्म का नाम Hereditary है, जिसे हाल ही में Sudance फिल्म फेस्टिवल 2018 में दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि जब ये फिल्म दिखाई जा रही थी तब हर कोई सुन्न था.

Hereditary

आपको बता दें कि हॉरर फिल्मों को हमेशा से ही लोग पसंद करते आये है अब तक बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई हॉरर फ़िल्में बन चुकी है. जिनमे से कई फ़िल्में अपने समय की सबसे डरावनी फ़िल्म होने का दावा करती आई है. लेकिन हाल ही में जिस फिल्म को लेकर चारो तरफ चर्चाएँ है उस फिल्म का नाम Hereditary है जिसे इस दशक की सबसे डरावनी फिल्म का ख़िताब दिया जा रहा है. फिलहाल इस फिल्म का ट्रेलर ही देखा जा सकता है, इस फिल्म को इसी साल जून में पूरी दुनिया में कई भाषाओँ में रिलीज किया जाएगा.

Hereditary

इस फिल्म की कहानी में एक बच्ची है जो बिना किसी हॉरर स्पेशल ट्रीटमेंट के डरा सकती है.

इस बच्ची की नानी की मौत संदिग्ध हालत में हो जाती है उसके बाद से उस औरत की परछाई या आत्मा उस बच्ची से जुड़ जाती है. जिसके बाद कहानी में कई दिलचस्प और डरावने मौड़ आते है जो आपके रोंगटे खड़े कर सकते है. लेकिन बच्ची की माँ अपनी बच्ची और उसकी नानी के बीच इस छुपे हुए राज को ढूँढने की कोशिश करती है, इस कोशिश में उसके सामने परिवार से जुडी कुछ ऐसी सच्चाई आती है जो उसे स्तब्ध करके रख देती है.

Hereditary

इस फिल्म को अरी एस्टर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में टोनी कोलेट, गेब्रियल बाएम, एलेक्स वोल्फ, मिली शापिरो और एन डोवड है. फिल्म की कहानी भी अरी एस्टर ने ही लिखी है. फिल्म का म्यूजिक कॉलिन स्टेटसन ने दिया है वहीं इस फिल्म को पामस्टार मीडिया और विंडी हिल पिक्चर के बैनर तले बनाया गया है. फ़िलहाल फिल्म का ट्रेलर देखा जा सकता है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है, इस ट्रेलर को देखकर ही आपको अंदाज़ा लग जाएगा की फिल्म वाकई में कितनी डरावनी है.

आपको बता दें कि बॉलीवुड में भी हर साल कई हॉरर फिल्मे बनती आई है लेकिन ये फ़िल्में डरावनी कम और कॉमेडी ज्यादा लगती है क्योंकि इनके पास वही घिसी-पिटी कहानी होती है जो कि हर हॉरर फिल्म में आपको देखने को मिल ही जाती है. लेकिन बात अगर हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों की करें तो न सिर्फ उनके पास बेहतरीन कहानी होती है बल्कि स्पेशल इफ़ेक्ट, साउंड, डायरेक्शन और एक्टिंग आदि से ये बेस्ट हॉरर फिल्म लगती है. अब देखते है Hereditary कब रिलीज होती है और ये अब तक के कितने रिकॉर्ड तोडती है.

 

Article Categories:
हॉलीवुड