खेल

शराब की वजह से क्रिकेटरों ने करियर में झेली बर्बादी

क्रिकेट जगत और आम जिंदगी का एक फंडा हैं-

मैच जीतने का जश्‍न हो या हारने का गम, ‘सोमरस’ या ‘मदिरा’ (शराब) एक दवाई की तरह असरकारक होती है। यह आपको जश्‍न मनाते समय उत्‍सुकता के चरम पर पहुंचा देती है तो गम के समय दर्द को झेलने की शक्ति।

यह मेरी नहीं, कुछ विशेषज्ञों की राय हैं।

क्रिकेटर भी वास्‍तविकता में तो एक आम इंसान ही है। वह जीत का जश्‍न मनाते समय बीयर पीकर बहुत उत्‍साह मनाता है तो हारने का गम झेलता है। सा‍थ ही एक महत्‍वपूर्ण बात कि शराब पीते समय आपको अपनी सीमाएं ध्‍यान रहना चाहिए।

कुछ क्रिकेटर ऐसे हैं जो इस महत्‍वपूर्ण बात को याद नहीं रख सके और अपने प्रशंसकों से काफी नफरत झेली। कुछ क्रिकेटरों का करियर तो शराब की वजह से खत्‍म भी हो गया। मुद्दे की बात यह है कि एलकॉहल का अत्‍यधिक सेवन करके खिलाड़ी बर्बादी झेलता जरूर है। उसके प्रति सम्‍मान की भावना कम हो जाती है जो उसकी सबसे बड़ी जरूरत है।

आज ऐसे ही कुछ चुनिंदा क्रिकेटरों के बारे में जानते हैं जिन्‍होंने शराब की वजह से काफी बर्बादी झेली-

डेविड वॉर्नर-

2013 में ऑस्‍ट्रेलिया के निराशाजनक इंग्‍लैंड दौरे पर डेविड वॉर्नर ने काफी मुसीबतें खड़ी की थी। उन्‍होंने बर्मिंघम के एक बार में शराब पीकर इंग्लिश खिलाड़ी जोए रूट को मुक्‍का मार दिया। रूट ने वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज हाशिम अमला के समान दाढ़ी बनाकर चिढ़ाया जो बाएं हाथ के बल्‍लेबाज से सहा नहीं गया और उन्‍होंने रूट को मार दिया। वॉर्नर को इसकी वजह से ऑस्‍ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल नहीं किया। वॉर्नर ने अपने बर्ताव के लिए बाद में माफी मांगी।

एंड्रयू साइमंड्स-

ऑस्‍ट्रेलिया के मशहूर ऑलराउंडर जो अकेले के दम पर पूरे मैच का रूख पलटने की क्षमता रखते थे, को भी करियर के दौरान शराब की वजह से बहुत बर्बादी झेलना पड़ी। एक बार फिशिंग करने के शौक की वजह से साइमंड्स टीम मीटिंग में शामिल नहीं हुए। इसके अलावा 2009 में टी-20 विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अभ्‍यास मैच की जीत का जश्‍न मनाने के कारण साइमंड्स का करियर ही खत्‍म हो गया। साइमंड्स ने बहुत अधिक मात्रा में शराब पी और विवाद किए। इसके बाद ऑलराउंडर को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया और वो दोबारा कभी देश का प्रतिनिधित्‍व नहीं कर सके। 2011 तक साइमंड्स ने टी-20 लीग जरूर खेली, लेकिन इसके बाद उन्‍होंने संन्‍यास लेना उचित समझा।

जैसी राइडर-

न्‍यूजीलैंड के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज और मध्‍यम तेज गेंदबाज भी एलकॉहल के कारण बदनाम क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए। प्रतिभाशाली जैसी राइडर ने 2008 में शराब पीकर खिड़की तोड़ी और अपना ही हाथ तोड़ लिया। उन्‍होंने ऐसा क्राइस्‍टचर्च के बार में घुसने के लिए किया। पांच साल के बाद तो और बड़ा हादसा हुआ। राइडर को बार के बाहर पीटा गया जिसके बाद वह 56 घंटे तक कोमा में रहे। अब वह पूरी तरह स्‍वस्‍थ है और टीम में वापसी करने पर नजर गढ़ाए बैठे हैं।

रिकी पोंटिंग-

ऑस्‍ट्रेलिया के महान कप्‍तानों में से एक पोंटिंग जब युवा थे तब ज्‍यादा शराब पीने के कारण उन्‍हें वन-डे टीम से बाहर कर दिया गया था। 1999 में सिडनी में पोंटिंग ने नाइट क्‍लब में शराब पीकर हाथापाई कर ली थी। अगली सुबह जब वो उठे तो उनकी आंख पर काला निशान था और दर्द से छटपटा रहे थे। पोंटिंग ने स्‍वीकार किया कि शराब के कारण उन्‍हें बहुत बर्बादी झेलना पड़ी और वो इस समस्‍या को जल्‍दी सुलझा लेंगे। आगे चलकर पोंटिंग ने कप्‍तानी और बल्‍लेबाजी से सबके दिल में अपनी जगह बनाई।

मोंटी पानेसर-

एशले जाइल्‍स के संन्‍यास लेने के बाद इस सिख खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन करके इंग्लिश प्रशंसकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। हालांकि मोंटी को शराब की आदत ने डूबा दिया। 2013 अगस्‍त में मोंटी ने लंदन के नाइट क्‍लब में दो बाउंसरों के ऊपर शराब पीकर बाथरूम कर दी। इसकी भद्दी हरकत के कारण मोंटी की पत्‍नी उनसे दूर हो गई। ग्रीम स्‍वान के उदय की वजह से मोंटी टीम में प्रमुख से वैकल्पिक स्पिनर बन गए। वह टीम में अपनी जगह पक्‍की नहीं कर पाए। 33 वर्षीय मोंटी का करियर अब समाप्ति की ओर है और टीम में उनकी वापसी न के बराबर है।

एंड्रयू फ्लिंटऑफ-

इंग्‍लैंड के पूर्व ऑलराउंडर का विवादों से गहरा नाता रहा है। 2007 विश्‍व कप में फ्रेडी के नाम से मशहूर फ्लिंटऑफ ने शराब पीकर एक अजीब हरकत की। विश्‍वास से ओतप्रोत होने के कारण ऑलरांडर ने अलसुबह शराब पीकर हंगामा किया। मीडिया ने इस घटना को फ्रेडालो नाम दिया था। इंग्‍लैंड की टीम जल्‍दी ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई और फ्रेडी को उपकप्‍तानी छोड़ना पड़ी।

जेम्‍स फॉकनर-

बर्बादी झेलने के मामले में ताजा मामला ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्‍स फॉकनर का है। 2015 के जुलाई माह में 25 वर्षीय क्रिकेटर को शरीब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। मैनचेस्‍टर की कोर्ट में फॉकनर को पेश किया गया। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने 2015 विश्‍व कप के फाइनल के मैन ऑफ द मैच फॉकनर पर चार अंतरराष्‍ट्रीय मैचों का प्रतिबंध लगाया।

जेम्‍स फॉकनर को हाल ही में शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था।

सोशल मीडिया पर लोगों ने फॉकनर के प्रति अपनी नफरत दर्शायी। बस हमने इसी को ध्‍यान में रखते हुए उन क्रिकेटरों के बारे में पता लगाया जो शराब की गलत आदत की वजह से अपने प्रशंसकों के बीच बदनाम हुए। क्रिकेटर की छवि खराब हो तो इससे ज्‍यादा बर्बादी उसके लिए और क्‍या है?

Abhishek Nigam

Share
Published by
Abhishek Nigam

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

4 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

4 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

4 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

4 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

4 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

4 years ago