Categories: क्रिकेट

यह पांच टीम ही हैं ट्वेंटी-20 विश्व कप की प्रबल दावेदार

आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप शुरू होने में अब लगभग एक महीने का ही समय रह गया है.

विश्व की सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. भारत में होने वाले इस विश्व कप पर सभी की निगाह बनी हुई है. अब ऐसे में सभी लोग जानना चाहते हैं कि विश्व कप की इस बार की प्रबल दावेदार टीमों में कौन-कौन सी टीम हैं?

तो आइये एक नजर डालते हैं उन पांच टीमों के नाम पर जो हो सकती है इस बार विश्व कप की विजेता टीम-

1.     भारत

भारत ने अभी जिस तरह से आस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर ट्वेंटी-20 सीरीज में 3-0 से हराया है तो इस लिहाज से तो टीम इंडिया अभी प्रबल दावेदारों में नंबर एक पर बना हुआ है. वैसे भी इस बार भारत अपने ही घर में खेलने वाला है तो इस लिहाज से भी टीम कि दावेदारी मजबूत हो जाती है. सुरेश रैना और युवराज की वापसी से टीम को मजबूती मिली है.

2.     वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज को अगर आप एक कमजोर टीम के रूप में लेकर चल रहे हैं तो यह आपकी बड़ी गति साबित हो सकती हैं. उलटफेर के लिए प्रसिद्ध यह टीम कुछ भी कर सकती हैं. आपको शायद याद होगा सन 2012 का ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप. ट्वेंटी-ट्वेंटी की मजबूत टीम में वेस्टइंडीज टॉप पर हैं.

3.     श्रीलंका

पिछले विश्व कप की विजेता टीम श्रीलंका एक ऐसी टीम है जो भारत के लिए खतरा साबित हो सकती है. इस टीम में इतनी काबिलियत है कि वह मैच को अपनी और खींच सकती है. वैसे भी इस बार का विश्व कप भारत में है तो यह टीम के लिए फायदे वाली ही बात है.

4.     आस्ट्रेलिया

अगर आस्ट्रेलिया जैसी टीम को दावेदारी में ना रखा जाये तो यह बड़ी नाइंसाफी समझी जायेगी. आस्ट्रेलिया की दावेदारी इस लिहाजा से मजबूत हो जाती है क्योंकि इससे अधिकतर खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेलने आते हैं. सभी खिलाड़ी यहाँ की परिस्थितियों से वाकिफ हैं.

5.     दक्षिण अफ्रीका

पांचवे नंबर की दावेदारी पर तीन नाम थे. यहाँ पाकिस्तान भी था, इंग्लैंड भी था और दक्षिण अफ्रीका भी. लेकिन अभी वर्तमान में टीम क्रम और बल्लेबाजों की फॉर्म को देखे तो साउथ अफ्रीका इन दोनों के सामने महत्वपूर्ण स्थिति में है. इस टीम के खिलाड़ी भी आईपीएल की वजह से भारतीय पिचों को भली-भांति समझ चुके हैं.

तो इंतज़ार कीजिये क्योकि जल्द ही इस बात से पर्दा उठना शुरू हो जायेगा कि वह कौन सी टीम है जो ट्वेंटी-20 विश्व कप अपने नाम करेगी.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

4 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

4 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

4 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

4 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

4 years ago