ENG | HINDI

इन 10 कम्पनियों के पास हैं दुनिया के सबसे ज्यादा कर्मचारी, किस्मत वालों को ही मिलती है यहाँ नौकरी

कंपनियाँ जिनके पास हैं सबसे ज्यादा कर्मचारी

कंपनियाँ जिनके पास हैं सबसे ज्यादा कर्मचारी – नौकरी पाना कोई आसान खेल नहीं। अपनी पसंद और दुनिया के सबसे बेस्ट कम्पनी में नौकरी की ख्वाहिश हर किसी की होती है। लेकिन कितने ही लोगों को यह दोनों चीजें एक साथ एक जगह पर मिल पाती हैं। शायद दुनिया में नौकरी करने वाले लोगों की नजर से देखे तो बहुत कम।

हम आपको ऐसी 10 कंपनियाँ जिनके पास हैं सबसे ज्यादा कर्मचारी । यह दुनिया के उन बेस्ट कम्पनियों में से एक हैं जहां नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है लेकिन मिलती सिर्फ उन्हें जिनकी किस्तम अच्छी हो।

कंपनियाँ जिनके पास हैं सबसे ज्यादा कर्मचारी –

१ – फॉक्सकॉन-

युवाओं की पसंद में ताइवान बेस्ड कम्पनी फॉक्सकॉन दसवें पायदान पर हैं। बारह लाख कर्मचारी इस कम्पनी के पास हैं।

२ – भारतीय सेना-

भारतीय की सबसे बड़ी खासियत यही हैं कि वह सबसे पहले देश की सेवा करना चाहते हैं। विश्व में सबसे बड़ी सेनाओं की लिस्ट में शामिल भारतीय सेना में लगभग 13 लाख नौकरी करते हैं।

३ – इंडियन रेलवे-

रेल की पटरियों से फैला जाल देश के हर कोने में आपको मिलेगा। आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहां रेलवे नहीं पहुंच पाया हो। भारतीय रेल एम्पलॉयज के मामले में 14 लाख के साथ 8वें नम्बर पर है।

४ – बिजली कम्पनी, चीन-

चीन की सरकारी बिजली कम्पनी स्टेट ग्रीड कॉर्पोरेश ऑफ चाइना के पास 15 लाख एम्पलॉयज हैं।

५ – नेशनल पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन, चाइना-

सबसे बड़े इम्पलाइज की लिस्ट में चाइना की ही पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन भी शामिल है। यहां 16 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं।

६ – नेशनल हेल्थ सर्विस, ब्रिटेन-

ब्रिटेन के नेशनल स्वास्थ्य सर्विस में 17 लाख लोग अपनी सेवा दे रहे हैं। यह स्वास्थ के क्षेत्र में काम करने वाली दुनिया की बड़ी इकाई हैं।

७ – मैकडॉनल्ड-

दुनिया की फास्टफूड क्षेत्र की बड़ी कम्पनी मैकडॉनल्ड के पास 19 लाख एम्प्लॉयज हैं।

८ – वॉलमार्ट-

21 लाख लोगों को रोजगार देकर अमेरिका की वॉलमार्ट तीसरे पायदान पर हैं।

९ – चीनी सेना-

चीन के पास दुनिया की सबसे फौज हैं। वह एम्प्लॉयर की संख्या के हिसाब से दूसरे नम्बर पर है। चीनी सेना में 23 लाख लोग काम करते हैं।

१० – अमेरिकी रक्षा मंत्रालय-

अमरिका एम्प्लॉयर के मामले में भी विश्व में पहले पायदान पर हैं। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के पास कुल 31 लाख एम्प्लॉयज है।

कंपनियाँ जिनके पास हैं सबसे ज्यादा कर्मचारी

ये विश्व की वो कंपनियाँ जिनके पास हैं सबसे ज्यादा कर्मचारी। इनके एम्प्लॉय की संख्या को अगर मिला दिया जाए तो यह नीदरलैंड के जनसंख्या के बराबर होगा।