Categories: कैंपस

इन फ़िल्मों में दिखी कॉलेज लाईफ की झलक

एजूकेशन, फन, एडवेंचर, कॉम्पीटिशन और रोमांस इन सब का कॉम्बीनेशन  देखने को मिलता है कॉलेज लाईफ में.

हम सभी की लाईफ का सबसे यादगार हिस्सा होती है कॉलेज लाईफ.बॉलीवुड में कॉलेज कैंपस के ईर्द गिर्द घुमती हुई कई फ़िल्में बनीं है.

आईए देखते बॉलीवुड की कॉलेज लाईफ पर बनीं फ़िल्मों की एक झलक.

1.  जो जीता वहीं सिंकदर-

इस फ़िल्म में फर्स्ट लव जो कि कॉलेज में अक्सर होता है पर बना गीत पहला नशा काफी पॉपुलर हुआ था. इस फ़िल्म में स्पोर्ट्स कॉम्पीटिशन और लव  का ताना बाना बुना गया था.

2.  थ्री इडियट्स-

इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर सवालिया निशान लगाती इस फ़िल्म को बड़े ही मजेदार और इमोशनल ढंग से पेश किया गया है. करीना और आमिर की इस फ़िल्म ने 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया था. टीचर स्टूडेंट की बहस और रेंगिंग के हास्य से भरपूर सीन्स और महत्वकांक्षाओं का बेहतरीन चित्रण किया गया था.

3.  कुछ कुछ होता है-

दोस्ती और प्यार जैसी चीजों को कॉलेज लाईफ में पिरोकर बनाई गई स्टोरी काफी पॉपुलर हुई  थी. इस लव ट्राईंगल स्टोरी में कॉलेज लाईफ में होने वाले फंक्शन, हल्की फुल्की रैगिंग और डांस का बेहतरीन मेल था.

4.  रंग दे बसंती-

ये मस्तमौला और बेपरवाह दिल्ली युनिवर्सिटी के छात्रों की कहानी है. अपने एक दोस्त की मौत के बाद वो काफी संवेदनशील बन जाते है. भारतीय राजनैतिक व्यवस्था में फैले भष्ट्राचार के खिलाफ आवाज उठाते है.

5.  इश्क विश्क-

ये फ़िल्म शुरु से लेकर आखिर तक कॉलेज लाईफ के ईर्द गिर्द घुमती है. इस फ़िल्म मे लव ट्राईंगल बताया गया है. साथ लव और कॉम्पीटिशन का परफेक्ट कॉम्बीनेशन थी ये फ़िल्म.

6.  जाने तू या जाने ना-

ये फ़िल्म 6 कॉलेज स्टूडेंट की लाईफ पर बेस्ड थी. इस फ़िल्म में बताया है कि किस तरह फ्रेंडशिप लव में बदल जाती है. जेनिलिया और इमरान खान के करियर के लिए ये फ़िल्म वरदान साबित हुई थी.

7.  स्टूडेंट ऑफ द ईयर-

ये फ़िल्म लव ट्राईंगल पर बेस्ड थी. इस फ़िल्म में बताया गया कि किस तरह स्टूडेंट में कॉलेज का सबसे बेहतरीन स्टूडेंट बनने की होड़ लगती है. इस फ़िल्म में कॉलेज लाईफ में जरुरत से ज्यादा ग्लैमर का तड़का लगाया गया था.

8.  युवा –

मणिरत्नम की इस फ़िल्म में कॉलेज में होने वाली मस्ती से ज्यादा कॉलेज स्टूडेंट्स के सामाजिक उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला गया था. साथ ही पॉलिटिकल रंग भी दिया गया था.

9.  मोहब्बते-

इस फ़िल्म की कहानी एक उदारवादी म्यूजिक टीचर शाहरुख खान और एक अनुशासनप्रिय प्रिंसीपल अमिताभ बच्चन के ईर्द गिर्द घुमती है. इसमें कॉलेज के स्टूडेंट पढ़ाई के साथ साथ प्यार करने की आजादी भी चाहते है.

10.  टू स्टेट्स-

ये फ़िल्म चेतन भगत की खुद की लव स्टोरी पर बेस्ड नॉवेल पर बनीं फ़िल्म थी. इसमें दो स्टेट्स के स्टूडेंट्स के बीच हुए लव और चुनौतियों को बताया गया है.

11.  यारियां-

लव और फ्रेंडशिप पर बेस्ड ये फ़िल्म यंग जनरेशन को रिझाने में कामयाब रही. इस फ़िल्म मे ज्यादातर कलाकार नए थे.

ये थी वो लव स्टोरीज जिसमें कॉलेज लाईफ की झलक दिखी है. इन फ़िल्म को देखकर कहीं ना कहीं आपको भी अपने कॉलेज के दिन याद आ जाएंगे.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

ये हैं भारत के 7 कमांडोज फोर्सेज, इनका नाम सुनकर ही दुश्मन का दिल दहल जाता है

भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…

7 years ago

सिर्फ 50 रूपए लगाकर भी आप कमा सकते हैं लाखों रुपए ! जानिये कैसे?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…

7 years ago

हर युग में सच साबित हुए हैं महाभारत के ये 5 सबक !

सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…

7 years ago

जानिए किस राशि के लिए आप साबित होंगे बेस्ट लवर !

परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…

7 years ago

सिगरेट, शराब, कोकेन, हिरोइन – कुछ इस तरह से असर करता है शरीर पर !

कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…

7 years ago

जांघों की चर्बी कम करने में रामबाण है ये 8 ड्रिंक्स !

जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…

7 years ago