ENG | HINDI

सर्दी-जुकाम से परेशान हैं तो जरूर आजमाये ये सबसे असरकारक उपाय !

सर्दी-जुकाम के घरेलु उपाय

सर्दी-जुकाम के घरेलु उपाय  –  बदलते मौसम के साथ अक्सर लोगों को सर्दी-जुकाम की शिकायत हो जाती है. खासकर ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम से लेकर कफ, साइनसाइटिस और दमा जैसी समस्याएं अधिकांश लोगों को हो ही जाती है.

एक शोध के अनुसार ठंड के मौसम में एक वयस्क व्यक्ति कम से कम दो से चार बार सर्दी-जुकाम हो जाता है. वैसे तो लोग सर्दी-जुकाम की समस्या को छोटी-मोटी समस्या समझते हैं इसलिए अधिकांश मामलों में वो डॉक्टर के पास जाने से परहेज करते हैं.

सर्दी-जुकाम की समस्या भले ही मामूली लगती है लेकिन जब ये समस्या हो जाती है तो फिर पीड़ित व्यक्ति को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

अगर आप भी सर्दी-जुकाम जैसी समस्या से पीड़ित हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं सर्दी-जुकाम के घरेलु उपाय – नींबू और काली मिर्च का बेहद आसान और कारगर नुस्खा जिससे आप इस समस्या से जल्दी ही छुटकारा पा सकते हैं.

सर्दी-जुकाम के घरेलु उपाय – नींबू और काली मिर्च

नींबू और काली मिर्च में मौजूद औषधिय गुण सर्दी-जुकाम जैसी समस्या से राहत दिलाने में काफी कारगर माने जाते हैं. नींबू और काली मिर्च के इस उपचार से सर्दी-जुकाम, बंद नाक, फ्लू और गले के दर्द जैसी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है.

1- कफ को दूर भगाए

सर्दी-जुकाम होने पर नींबू के साथ काली मिर्च का सेवन करने से शरीर में जमा हुआ कफ ढीला होकर बाहर निकलता है. इसके लिए आधे कटे हुए नींबू पर काली मिर्च के चूर्ण को छिड़ककर चूसना चाहिए. ऐसा करने से आपको कफ से तुरंत राहत मिलती है.

2- बंद नाक को खोले

नींबू का रस, काली मिर्च का चूर्ण और काला नमक लेकर इन तीनों का मिश्रण बना लें फिर इसे गरम पानी के साथ लें. इससे शरीर में गर्मी आती है जिससे नाक की नली में आई सूजन कम होती है और बंद नाक खुल जाती है.

3- फ्लू से दिलाए राहत

नींबू का रस, काली मिर्च का चूर्ण और काले नमक के मिश्रण को एक साथ मिलाकर शहद के साथ खाने से फ्लू से बचाव होता है. यह मिश्रण फ्लू पैदा करने वाले वायरस और बैक्टीरिया से भी छुटकारा दिलाता है

4- गले के दर्द से राहत

नींबू का रस, काली मिर्च और काले नमक के मिश्रण में एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो गले के दर्द से राहत दिलाता है. इसके लिए इन तीनों के मिश्रण को एक साथ लेकर एक गिलास गरम पानी में मिला लें फिर इस मिश्रण से दिन में कई बार कुल्ला करें. ऐसा करने से आपको गले के दर्द और खांसी से राहत मिलेगी.

ये है सर्दी-जुकाम के घरेलु उपाय – नींबू और काली मिर्च का यह नुस्खा इतना कारगर है कि यह आपको सर्दी-जुकाम की समस्या से राहत दिलाने के साथ ही बार-बार होनेवाली इस समस्या के खतरे को भी कम करता है.