ENG | HINDI

बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटीज के बिजली के बिल देखकर आपके होश उड़ जाएंगे !

बॉलीवुड के सितारों के बिजली के बिल

लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज करनेवाले बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज का लाइफ स्टाइल भी आम लोगों से हटकर हैं. इनका रहने, खाने और कपड़े पहनने से लेकर हर अंदाज बेहद निराला होता है और अपने इस लाइफस्टाइल को बरकरार रखने के लिए ये पैसे भी पानी की तरह बहाने को तैयार रहते हैं.

इन सितारों के महंगे लाइफ स्टाइल में लाखों रुपये के बिजली का बिल भी शुमार है.

तो चलिए हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के सितारों के बिजली के बिल – आपके फेवरेट स्टार्स आखिर हर महीने कितना बिजली का बिल चुकाते हैं.

बॉलीवुड के सितारों के बिजली के बिल –

1- शाहरुख खान

अभिनेता शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान कहे जाते हैं. शाहरुख खान अपने लाइफस्टाइल पर पैसे तो पानी की तरह बहाते ही है लेकिन उनके बिजली का बिल सुनकर आप जरूर हैरत में पड़ जाएंगे.

खबरों के मुताबिक शाहरुख खान हर महीने 43 लाख रुपये बिजली का बिल जमा कराते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये बिल सिर्फ उनके घर मन्नत का ही है.

2- सलमान खान

बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान भी अपने घर और ऑफिस की बिजली का इस्तेमाल दिल खोलकर करते हैं. खबरों के मुताबिक सलमान खान हर महीने करीब 29 लाख का बिजली बिल अदा करते हैं. उनके इस बिजली बिल में दो अपार्टमेंट शामिल हैं. जिसमें एक उनका घर है तो दूसरा बीइंग ह्यूमन का हेड ऑफिस.

3- आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने घर का हर महीने 9 लाख रुपये बिजली का बिल चुकाते हैं. इसके बाद वो अपने ऑफिस में इस्तेमाल की जानेवाली बिजली के बिल के लिए हर महीने 13 लाख रुपये भरते हैं.

4- सैफ अली खान

अभिनेता सैफ अली खान का लाइफस्टाइल भी नवाबी है. बताया जाता है कि सैफ अली खान अपने दिल्ली और मुंबई के घर के बिजली बिल के तौर पर हर महीने करीब 30 लाख रुपये जमा करवाते हैं.

5- अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी हर महीने लाखों रुपये का बिजली बिल भरते हैं. बताया जाता है कि बिग बी मुंबई में जुहू बीच के पास वाले बंगले का बिल हर महीने 29 लाख रुपये भरते हैं.

ये है बॉलीवुड के सितारों के बिजली के बिल – इन सितारों के लाखों के बिजली बिल को जानकर कोई भी आम इंसान हैरत में पड़ जाएगा क्योंकि ये सितारे जितनी रकम हर महीने बिजली का बिल भरने में खर्च करते हैं उतनी रकम इकट्ठा करने के लिए आम इंसान को सालों लग जाते हैं.