ENG | HINDI

आज की फेशन ब्लू जींस का ट्रेंड 6200 साल पुराना है !

ब्लू जींस का ट्रेंड

हम सब की ‘आल टाइम फेवरेट’ जींस के बारे में कई बातें और फैक्ट ऐसे है जो आप पहले से नहीं जानते होंगे।

जी हाँ इस दुनिया की सबसे क्रांतिकारी खोज अगर कोई है तो वो जींस ही होगी क्योंकि ब्लू जींस का ट्रेंड दुनिया का एकमात्र ऐसा फेशन ट्रेंड है जो सदियों से चला आ रहा है और आज भी इसकी डिमांड वहीं की वहीं बनी हुई है।

बल्कि मैं तो कहूँ कि दुनिया में सबसे ज्यादा जींस ही पहनी जाती है। इसलिए आज हम भी आपको ब्लू जींस का ट्रेंड की कई ऐसी बातें बताने जा रहे है जिसको जानकर आप कहेंगे कि क्या ये बाकई में सच है?

जी हाँ ब्लू जींस का ट्रेंड जिसकी ये फेक्ट आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे।

ब्लू जींस का ट्रेंड

खासकर ब्लू कलर की जींस हर युवा की जान होती है लेकिन इसी ब्लू जींस के पीछे का इतिहास हम देखे तो वो 6200 साल पुराना है।

नीले रंग की जींस के लिए हम पेरू के लोगो का धन्यवाद दे सकते है, क्योंकि शोधकर्ताओं ने पेरू के उत्तरी तट पर हुआका प्रीता में खुदाई के दौरान 6200 साल पुराना एक कपड़ा खोज निकाला है जो नीले रंग से डाई किया हुआ था। इसे सबसे पहली जींस माना गया है।

इस बारे में जार्ज वाशिंगटन विश्वविध्यालय के सहायक शोध प्रोफ़ेसर जेफरी स्पिलात्सर ने कहा कि निष्कर्ष से पता चलता है कि जटिल वस्त्र तकनीक का विकास प्राचीन रेडियन के लोगो ने किया था। उन्होंने आगे बताया कि इस कपडें में इस्तेमाल होने वाला कपास गोस्पियम बरबडेंसी है जो आज भी मिस्र के कुछ हिस्सों में उगाया जाता है।

इसका मतलब यही है कि हमारे पास आज जो जींस उपलब्ध है उसकी देन दक्षिण अमेरिका के पेरू निवासी ही है।

आपको बता दें कि इस महत्वपूर्ण खोज की रिपोर्ट साइंस पत्रिका ‘जर्नल साइंस एडवांसेज’ में भी प्रकाशित हुई है।