ENG | HINDI

ये तस्वीरें दिखाती हैं आज की दुनिया का कड़वा सच

कड़वा सच

कड़वा सच – जिंदगी बहुत मुश्किल है और ये बात हमें कदम-कदम पर पता चलती रहती है।

कभी परिवार की जरूरतों को लेकर तो कभी अपने आकांक्षाओं को पूरा करने की चाहत में हमें कई मुश्किलों से गुज़रना पड़ता है।

कई लोग इन मुश्किलों के आगे हार मान लेते हैं तो कुछ विपरीत परिस्थितियों में भी लड़कर उसका सामना करते हैं। अब जिंदगी है तो मुश्किलें तो होंगी ही और आपको हिम्‍मत से काम लेकर इनका सामना करना है।

दोस्‍तों, आज हम आपके पास कुछ ऐसी तस्‍वीरें लेकर आए हैं जो कड़वा सच दिखाएगी और आपको सोचने पर मजबूर कर देंगीं कि आज की दुनिया में कितनी कड़वाहट है और हम इंसान होकर ही किस तरह दूसरों पर अत्‍याचार कर रहे हैं।

ये तस्‍वीरें आज के समाज की वास्‍तविकता और कड़वा सच के दर्शन करवाती हैं।

इस तस्‍वीर में लड़कियों की दुर्दशा को दिखाया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह लड़कियों का शोषण किया जा रहा है। उनकी पढ़ाई रोक कर उनकी शादी करवा दी जाती है और वो इसके खिलाफ आवाज़ तक नहीं उठा सकती हैं। भले ही हम कितने भी मॉडर्न हो गए हों लेकिन आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो लड़कियों को पढ़ाने की जगह उनकी जल्‍दी शादी कर देते हैं। शादी के बाद घर-परिवार की जिम्‍मेदारियों में बस लड़कियां बंधकर रह जाती हैं।

इस तस्‍वीर में आप इंसान और जानवर के बीच के फर्क को साफ देख सकते हैं। इस तस्‍वीर में दिखाया गया है कि आजकल जहां इंसान ही इंसान की मदद नहीं करता वहीं एक जानवर हमेशा हमारी मदद के लिए तैयार रहता है। आप एक कुत्ते को दिन रोटी खिलाकर या दूध पिलाकर देखिए वो जिंदगीभर आपको नहीं भूलेगा जबकि इंसानों के लिए कितना भी कर लो लेकिन एक गलती पर वो आपको भूल जाएगा। बस, यही फर्क है इंसान और जानवर में।

आपको और हमें पानी बहुत आसानी से मिल जाता है और इसलिए शायद हम उसे बहुत बर्बाद भी करते हैं। अगर आप भी पानी की बर्बादी करते हैं तो ज़रा इस तस्‍वीर को देखिए। इस तस्‍वीर में आप देख सकते हैं कि दयनीय स्थिति में एक भिखारिन पानी की एक बूंद को तरस रही है। शायद अगर आप पानी को बचाएंगें तो ऐसे लोगों की प्‍यास भी बुझ सकेगी। हो सके तो आज से ही पानी की बचत शुरु कर दें। क्‍या पता आपकी बर्बादी की वजह से आपकी ही आने वाली पीढ़ी को पानी नसीब ना हो पाए। एक बार इस बारे में सोचकर जरूर देखिएगा।

इन तस्‍वीरों को देखकर शायद आपके मन के अंदर का इंसान और इंसानियत भी जाग जाए और आपको ये बात समझ आ जाए कि हमें एक-दूसरे से बैर रखने में कुछ नहीं मिलेगा बल्कि प्‍यार करने से सबकी जरूरतें भी पूरी होंगी और किसी को कष्‍ट भी नहीं होगा।

जितना हो सके प्रयास करें कि आपके कारण किसी को कष्‍ट ना हो और उनके जीवन में आपकी वजह से कोई अभाव ना आए। समाज के  प्रति आपका भी कोई फर्ज बनता है और इन बातों को अपने जीवन में उतारकर आप समाज के प्रति अपनी जिम्‍मेदारियों को पूरा कर सकते हैं।