ENG | HINDI

ये है साल 2017 के टॉप 5 सस्ते और अच्छे स्कूटर जिनपर आपका दिल हो जाएगा फिदा !

सस्ते और अच्छे स्कूटर

सस्ते और अच्छे स्कूटर – आजकल भारत में लोगों के बीच बाइक्स से ज्यादा स्कूटी चलाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है.

इंडियन मार्केट में मिलनेवाले स्कूटर्स की खासियत यह होती है कि ये आपके स्टैंडर्ड को भी बनाए रखता है और इनकी कीमत भी जेब पर भारी नहीं पड़ती है.

अगर आप भी स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि आखिर कौन सा स्कूटर आपके लिए बेस्ट रहेगा. तो अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.

क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं साल 2017 के टॉप 5 सस्ते और अच्छे स्कूटर के बारे में, जिनकी खासियतों को जानकर यकीनन आपका दिल इन स्कूटर्स पर फिदा हो जाएगा.

सस्ते और अच्छे स्कूटर –

1- होंडा एक्टिवा

बेहतरीन स्कूटर की बात हो और उसमें होंडा की एक्टिवा का जिक्र ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. हालांकि होंडा ने साल 2000 में होंडा एक्टिवा को लॉन्च किया था. तब से लेकर अब तक यह स्कूटर लगातार मार्केट में लीड पर बना हुआ है.

इस साल अगर आप होंडा की एक्टिवा खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि एक्टिवा 3 जी, एक्टिवा आई और एक्टिवा 125 जैसे तीन वेरिएंट में यह स्कूटर उपलब्ध है.

होंडा एक्टिवा की कीमत 46,596 – 60,489 रुपए के बीच है. यह 59 किमी./लीटर की माइलेज देती है जबकि इसमें इंजन 110 सीसी और 125 सीसी का लगा हुआ है.

1 2 3 4 5