ह्यूमर

दुनिया के इन 12 अजीबोग़रीब कपल्स को देखकर आपकी हालत भी अजीबोगरीब हो जायेगी !

कहते है कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं।

लेकिन कभी-कभी कुछ जोड़ियाँ धरती पर ही बना ली जाती है जिसका नतीज़ा ये होता है कि इन अजीबोग़रीब कपल्स को देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते है।

वैसे किसी ने सच ही कहा है कि प्यार अंधा होता है.

शायद इन लोगो को देखकर आपको यकीन भी हो जायेगा की प्यार अंधा होता है।

यहाँ हम कुछ ऐसे ही बेमेल अजीबोग़रीब कपल्स की फोटोज दिखाने जा रहे हैं। इन बेमेल जोड़ियों को देखकर आपको हंसी आ सकती है, लेकिन ये लोग अपनी लाइफ से खुश हैं।

आप भी इन अजीबोग़रीब कपल्स को देख लीजिए जो सोशल मिडिया पर काफी पॉप्युलर है-

अजीबोग़रीब कपल्स – 

1. इस कपल को देखकर लगता है कि कोई जिराफ किसी बच्चे साथ चल रहा है। वैसे ये दुनिया की सबसे लम्बी औरत है जो बीच पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही है।


2. इस फोटो में 2 कपल नज़र आ रहे है। एक तो इन्सान है बाकि दूसरे कपल के बारे में आप समझ ही गए होंगे।


3. इस कपल की हेयर स्टाइल तो एक जैसी है बस कलर का फर्क है।


4. हॉट से मॉडल जैसे लड़के को पाकर इस मोटी लड़की की बाकई में लौटरी लग गई।


5. बाप रे! इस दद्दा की किस्मत देखकर अच्छे अच्छो को जलन होना लाज़िमी है।


6. इस कपल का कलर देखकर एक रात और एक दिन की याद दिलाता है।


7. चौंकिये मत ये दोनों बाप-बेटी नही है, दोनो कपल है। वैसे इस अंकल की तो किस्मत ही चमक गई अपनी बेटी की उम्र की लड़की जो मिल गई।


8. इनको देखकर ऐसा लगता है कोई पोता अपनी दादी के साथ बैठा है। लेकिन ये जानकर आप दंग रह जायेगें कि ये दोनों कपल है।


9. इस कपल में बाकि सब तो ठीक है लेकिन दोनों ने एक-दुसरे के कपड़े पहन कर सबका ध्यान अपनी तरफ खीच रहे है।


10. इस फोटो में जो लड़का है उसकी किस्मत हैरान कर देने वाली है।


11. इनको देखकर आप कह सकते है की के बच्चा अपनी आंटी के साथ बैठा है। लेकिन आपको जानकर झटका लगेगा की ये दोनों कपल है।


12. इस कपल को देखकर ऐसा लगता है बेचारा लड़का फँस गया।

भले ही ये कपल्स लोगो को अजीब लग रहे हो लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये लोग साथ में बहुत खुश है क्योंकि खुशियों का कोई पैरामीटर नही होता है।

Sudheer A Singh

Share
Published by
Sudheer A Singh

Recent Posts

ये हैं भारत के भूतिया कॉलेज जो उड़ा देंगें आपके होश !

भारत के भूतिया कॉलेज - भारत के कई स्‍थान अपने भूतहा होने की खबरों को…

7 years ago

रिटायर होने के बाद कहाँ जाती हैं सेक्स वर्कर !

सेक्‍स वर्कर्स की लाइफ आम लोगों से काफी अलग और दर्दनाक होती है। जहां जवानी…

7 years ago

इस 12 साल की लड़की ने नींबू पानी बेचकर कमाए करोड़ों रुपए !

मिकाइला का नीबू पानी - कहते हैं कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं…

7 years ago

भारत के इन मंदिरों में आज भी होता है जादू-टोना !

भारत में ऐसे अनेक मंदिर और धार्मिक स्‍थल हैं जो अपनी तंत्र विद्याओं के लिए…

7 years ago

इन राशियों के लोग होते हैं सबसे बड़े बेवफा !

सबसे बड़े बेवफा - हर रिलेशनशिप में प्‍यार के साथ-साथ विश्‍वास का होना भी बहुत…

7 years ago

ये हैं बॉलीवुड के ‘देसी डान्सर नंबर-1’, दर्शकों को खूब भाता है इनका देसी डांस

बॉलीवुड के देसी डान्सर - बॉलीवुड में आजकल तेज तर्रार डांसरों की कमी नहीं है।…

7 years ago