ENG | HINDI

फैक्ट्री में ही सो जाता है ये खरबपति, स्लीपिंग बैग हुआ था चर्चित

एलन मस्क

रियल लाइफ आइरन मैन के नाम से पहचाने जाने वाले टेस्ला व स्पेस एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क को एक बार फिर अपनी फैक्ट्री में सोते हुए पाया गया. एलन वैसे तो एक खरबपति हैं और कार बनाने वाली कंपनी से लेकर रॉकेट बनाने वाली कंपनी तक सब खुद ही संभालते हैं.

इन्हीं कारणों से उन्हें फिलहाल कुछ समय के लिए अपनी टेस्ला कंपनी कि फैक्ट्री में जाना पड़ रहा है जहा वह टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार की प्रॉडक्शन पर काम कर रहे हैं.

एलन मस्क ने अपने सोने की आदत के बारे में इस बार ट्विटर के जरिए पूरी दुनिया को बताया तो आइए जानते हैं पूरा मामला –

टेस्ला कि पहली प्रॉडक्शन कार कि लॉन्च के दौरान एलन मस्क हर समय अपने साथ स्लीपिंग बैग रखा करते थे जिसके जरिए उन्हें जब समय मिले वह सो सके. इस बात को लेकर स्लीपिंग बैग के साथ-साथ एलन कि सोने की आदतें भी काफी चर्चा में आई थी.

एलन मस्क

टेस्ला की पिछली प्रॉडक्शन का पूरा जिमा टेस्ला के इंजीनियरिंग हेडडुग फील्ड के हाथ में था. एलन ने अब उन्हें हटाकर नई टेस्ला कार की प्रॉडक्शन से लेकर इंजीनियरिंग तक सभी काम अपने हाथ में ले लिए हैं.

एलन मस्क ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि डुग को पिछली बार दोनों काम इसलिए सौंपे गए थे ताकि गाड़ियों कि प्रॉडक्शन आसान हो सके. एलन ने साथ ही ये भी कहा कि टेस्ला ऐसी कोई भी कार डिजाइन नहीं करती जिसका निर्माण आगे जा के मुश्किल हो.

रिपोर्ट कि माने तो कंपनी पर ज्यादा प्रॉडक्शन का दबाव पड़ रहा है.

एलन मस्क

टेस्लामॉडल 2 कि डीमांड मार्केट में काफी गुना बढ़ चूकि है जिसके चलते कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने सारी जिम्मेदारी खुद ले ली है. Bloomberg कि एक रोपोर्ट के मुताबिक टेस्ला हफ्ते में 2200 कारें बना रही है, जबकि उनका लक्ष्य 2500 रखा गया था. लगता है एलन मस्क के कमान संभालने से कंपनी को कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है.

एलन मस्क

एलन मस्क इस समय विश्व के सबसे चर्चित सीईओ हैं जो कि पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल एलन को ट्विटर पर एक चैलेंज दिया गया था जिसके बाद उन्होंने अपनी कंपनीयो के दो फेसबुक पेज डिलीट कर दिए थे. दोनों पेज वेरिफाइड थे और उन पर करीब 50 लाख फॉलोअर्स थे. एलन के ऐसा करने के पीछे एक वजह ये भी थी कि फेसबुक कुछ समय पहले डाटा लीक के मामले में विवादों में आया था.

खरबों रूपयों के मालिक एलन मस्क अकसर अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स से जुड़े रहते हैं.

कुछ समय पहले एलन मस्क ने अपनी ही कंपनी में सोते हुए एक फोटो अपलोड की जिसके बाद से उनका स्लीपिंग तक लोगों में फेमस हो गया. इसके अलावा एलन ने व्हाट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन के एक ट्विट का जवाब दिया था, ब्रायण ने ट्विट किया था कि अब फेसबुक को डिलीट करने का समय आ गया है तब एलन ने जवाब में रिट्विट करते हुए कहा कि फेसबुक क्या है?

 

Article Categories:
कार