संबंध

हमें तुमसे प्यार कितना… अखिलेश यादव और डिंपल यादव की प्रेमकहानी तस्वीरों में !

एक ओर जहां उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पूरा परिवार राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखता है. वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव की प्रेम कहानी राजनीति से परे बिल्कुल फिल्मों जैसी थी.

अखिलेश यादव और डिंपल करीब चार सालों तक एक-दूसरे को डेट करते रहे और उसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. शादी के कई साल बाद भी दोनों एक-दूसरे से उतना ही प्यार करते हैं जितना वो शादी से पहले करते थे.

दोनों के बीच इतना प्यार है कि दोनों राजनीति में एक-दूसरे का सहयोग करते हैं एक ओर जहां अखिलेश यूपी के सीएम की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं वहीं डिंपल बतौर सांसद अपने पति का साथ दे रही हैं.

आइए हम आपको दिखाते हैं अखिलेश यादव और डिंपल यादव की प्रेमकहानी तस्वीरों में, जो बयान करती हैं कि दोनों आज भी एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं.

अखिलेश यादव और डिंपल यादव की प्रेमकहानी –

1 – महज 21 साल की उम्र में अखिलेश की मुलाकात डिंपल से हुई. तब डिंपल की उम्र 17 साल थी. पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री जम गई थी.

2 – बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर हुई थी.

3 – पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी औऱ देखते ही देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.

4 – इंजीनियरिंग पूरी होने के बाद अखिलेश ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी में मास्टर्स की डिग्री लेने के लिए सिडनी चले गए. उसके बावजूद वो लगातार डिंपल के कॉन्टेक्ट में थे.

5 – सिडनी से अखिलेश यादव डिंपल को खत लिखा करते थे और ग्रीटिंग कार्ड्स भेजते थे. ये सिलसिला अखिलेश के मास्टर्स डिग्री पूरी होने तक चला.

6 – डिंपल उत्तराखंड के निवासी रहे लेफ्टिनेंट कर्नल एससी रावत की बेटी हैं. दोनों की लव स्टोरी के दौरान अलग उत्तराखंड की मांग की जा रही थी.

7 – डिंपल के गांव के लोग मुलायम सिंह के सख्त खिलाफ थे. इसलिए दोनों की प्रेम कहानी ने पिता मुलायम की चिंता बढ़ा दी थी.

8 – अखिलेश को डिंपल से शादी करने के लिए अपने पिता मुलायम सिंह को मनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

9 – आखिरकार 24 नवंबर 1999 में डिंपल और अखिलेश यादव शादी के बंधन में बंध गए.

10 – आज अखिलेश और डिंपल के तीन बच्चे हैं जिनके नाम हैं अदिति, टीना और अर्जुन.

ये है अखिलेश यादव और डिंपल यादव की प्रेमकहानी तस्वीरों में – गौरतलब है कि शादी के कई साल बाद भी अखिलेश और डिंपल दोनों कई जगहों पर साथ-साथ नज़र आते हैं. प्यार, परिवार के साथ ही राज़नीतिक जिम्मेदारियों को दोनों बखुभी निभा रहे हैं.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

7 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

7 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

7 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

7 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

7 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

7 years ago