ENG | HINDI

पीएम मोदी के 9 रत्न जो पिछले तीन सालों से उनका काम देख रहे है!

मोदी के 9 रत्न – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल ही में अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे किये है।

ऐसे में हम इन तीन सालों में उनकी टीम का हिस्सा रहे उन नौ लोगों के बारे में बताने जा रहे है। अभी हाल ही में इंडिया टूडे ने टीम मोदी के नौ सदस्यों के बारे में बताया है, जो पीएमओ के हर फैसले में उनके साथ रहते है और उनका काम-काज देखते है।

ये 9 लोग है मोदी के 9 रत्न –

मोदी के 9 रत्न

1.  अजित डोभाल-

अजित डोभाल नेशनल सिक्यूरिटी एडवाइजर है। देश में सिक्यूरिटी को लेकर जो भी मसले है उन्हें डोभाल ही देखते है। ऐसा कहा जाता है कि अभी हाल ही में हुए पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक के मास्टर माइंड डोभाल ही थे। ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ, इंटेलिजेंस ब्यूरो और नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाइजेशन इन तीनों के सुपरबॉस डोभाल ही है।

2.  नृपेंद्र मिश्रा-

नृपेंद्र मिश्रा पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी है। पीएम के विजन को पब्लिक तक पहुँचाने का काम यही करते है।

3.  पी के मिश्रा-

पी के मिश्रा पीएम के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी है, जब मोदी गुजरात में थे तब भी पी के मिश्रा उनके प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे।

मोदी के 9 रत्न

4.  प्रदीप कुमार सिन्हा-

प्रदीप कुमार सिन्हा टीम मोदी में कैबिनेट सेक्रेटरी है। ये वो पद होता है जिस पर पहुंचना हर आईएएस का सपना होता है। कहा जाता है कि उर्जित पटेल को गर्वनर बनाने में इनका ही हाथ था।

मोदी के 9 रत्न

5.  शक्तिकांत दास-

टीम मोदी में शक्तिकांत दास को इकनोमिक अफेयर्स सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है। ये अक्सर विदेशों में इंडिया को रिप्रेजेंट करते हुए दिखाई देते है। वहीं नोट बंदी के वक्त सबसे ज्यादा इन्हें ही टीवी पर देखा गया था।

मोदी के 9 रत्न

6.  एस जयशंकर-

एस जयशंकर को फॉरेन सेक्रेटरी बनाया गया है। इन्हें मोदी की फॉरेन पालिसी की जिम्मेदारी दी गई है। 28 जनवरी को इनका कार्यकाल ख़त्म हो चूका था लेकिन फिर बढ़ा दिया गया।

मोदी के 9 रत्न

7.  अमिताभ कांत-

अमिताभ कांत को नीति आयोग का सीईओ बनाया गया है। ये दिल्ली की राजनीति और समाज में बड़ी दखल रखते है। भीम एप को लांच करवाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मोदी के 9 रत्न

8.  हंसमुख अधिया-

हंसमुख अधिया को टीम मोदी में रेवेन्यू सेक्रेटरी बनाया गया है। बताया जाता है नोटबंधी में मोदी के अलावा सिर्फ इनको ही सब कुछ पता था। टेक्स से जुड़े रिफार्म करने का जिम्मा इनको ही मिला है।

मोदी के 9 रत्न

9.  भास्कर खुल्बे-

भास्कर खुल्बे को पीएम का सेक्रेटरी बनाया गया है। ईमानदार अफसरों को खोज कर लाने की खास जिम्मेदारी इनको दी गई है।

ये है मोदी के 9 रत्न – टीम मोदी के इन नौ सदस्यों ने पीएमओ को मजबूत बनाया हुआ है।