ENG | HINDI

बागवानी के ये तरीके आपके लिए भी फायदेमंद हो सकते है!

बागवानी के तरीके

हर कोई चाहता है कि उसका घर हराभरा और फूलों से सजा हुआ रहे, लेकिन जमींन और जगह के आभाव में यह संभव नहीं हो पाता.

बागवानी से बगीचे की ही सुन्दरता नहीं बढती बल्कि शुद्ध आक्सीजन और सेहतमंद माहौल भी बनता है.

बागवानी कई तरह की होती है, जैसे फलों की , फूलों की, सब्जियों की, सजावटी पौधों की, स्वास्थवर्धक पेड़ों की. लेकिन हर बागवानी  करने के लिए पर्याप्त जगह और जमीन की जरुरत होती है. कम जगह में बागवानी करना सबको मुश्किल लगता है.

आज हम आपको जमीन के आभाव में बागवानी के तरीके बताएँगे.

तो आइये जानते है बागवानी के तरीके

1.  बास्केट बागवानी   

घर में जगह नहीं होने पर बागवानी का यह तरीका अच्छा होगा. बास्केट की एक लाइन बांधकर बालकनी या खिड़की में लटका सकते है. एक रोड्स लगाकर घर के अंदर लटका सकते है.

basket gardening

1 2 3 4 5 6 7 8