ENG | HINDI

ये फैशन आपके शरीर को बड़ा नुकसान पहुंचाती है 

टाइट कपडे पहनने के नुकशान

टाइट कपडे पहनने के नुकशान – फैशन की चकाचौंध के आगे हम यह भूल जाते हैं कि किस तरह के कपड़े हमारे शरीर के लिए सही होते हैं. लेकिन फैशनेबल नज़र आने के लिए हम अक्सर टाइट फिटिंग वाले कपड़े पहनते हैं.

हालांकि तंग कपड़ों को पहनने के बाद हमारी त्वचा को कई तरह की परेशानियां भी होती हैं लेकिन बावजूद इसके हम अपनी सेहत से ज्यादा फैशन को ही तवज्जो देते हैं.

कई विशेषज्ञों का भी मानना है कि चुस्त और तंग कपड़े पहनने से पीठ दर्द की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है. तंग कपड़े पहनने की वजह से रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ता है जो पीठ दर्द का कारण बन जाता है.

आइए हम आपको बताते हैं कि ज्यादा टाइट कपडे पहनने के नुकशान क्या क्या होते है.

tight-cloths

टाइट कपडे पहनने के नुकशान –

1- टाइट स्कर्ट

चुस्त और टाइट स्कर्ट पहनने से आपके घुटने आपस में जुड़ जाते हैं जिससे चलने में भी मुश्किल होती है. कई बार टाइट कपड़ों की वजह से मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है.

2- टाइट टॉप

चुस्त और टाइट टॉप पहनने से आपका शरीर बंधा-बंधा सा लगता है और इसकी वजह रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ने लगता है जिससे पीठ दर्द की समस्या होने लगती है.

3- टाइट जींस

चुस्त और शरीर से चिपकी हुई जींस आपकी कमर, जांघ और पिंडलियों को कस कर जकड़ लेती हैं. जिससे जोड़ों में खिचांव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

टाइट कपडे पहनने के नुकशान और अन्य परेशानियां

टाइट फिटिंग वाली जींस, स्कर्ट्स और दूसरे टाइट ड्रेसेज से न सिर्फ आपको चलने-फिरने में परेशानी हो सकती है. बल्कि इन कपड़ों की वजह से पॉश्चर भी बिगड़ने की आशंका रहती है.

टाइट जींस पहनने से आपको उठने-बैठने में दिक्कत आ सकती है. इतना ही नहीं इससे बॉडी का शेप भी खराब हो सकता है.

टाइट कपड़ों की वजह से आपको सिर दर्द और शरीर दर्द जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.

टाइट कपड़ों से स्किन प्रॉब्लम भी हो सकती है. फीटेड टाइट जींस पहनने की वजह से ब्लड सर्कुलेशन और नर्वस सिस्टम भी प्रभावित होता है.

टाइट कपड़े आपकी बॉडी के स्किन से चिपके होते हैं जिसकी वजह से पसीना पूरी तरह से सूख नहीं पाता और त्वचा से संबंधित कई बीमारियां आपको अपना शिकार बना सकती हैं.

तंग और चुस्त कपड़े पहनने से अक्सर त्वचा की नमी गुम हो जाती है. जिसकी वजह से त्वचा पर खुजली और रैशेस हो जाते हैं.

ये है ज्यादा टाइट कपडे पहनने के नुकशान – अगर आप वाकई में अपनी त्वचा की सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते तो फिर तंग कपड़ों के बजाय ऐसे कपड़े पहनें जो आपके शरीर के लिए आरामदायक हो.