ENG | HINDI

एक ऐसा घड़ा जो नहीं भरता है लाखो लीटर पानी से भी !

शीतला मंदिर

भारत धार्मिक आस्था और रहस्यों से भरा हुआ देश है.

भारत में हर जगह एक अलग मंदिर उनकी मान्यता और उससे जुड़े अद्भूत रहस्य है. जिसको जानने की जिज्ञासा हर इंसान में है लेकिन उनसे जुड़े रहस्य कुछ ऐसे है कि उनके बारे में वैज्ञानिक तक पता नहीं लगा पाते.

कुछ ऐसी ही एक रहस्यमय जगह है, जहाँ एक ऐसा घड़ा है, जिसमे लाखो लीटर पानी डालने पर वह कभी भरता ही नहीं और यह एक आश्चर्यचकित करने वाली बात है.

शीतला मंदिर

तो आइये जानते है इस घड़े के बारे में.

यह घड़ा भारत के राजस्थान में पाली जिले में स्थित है . पाली में माता शीतला का एक अद्भूत और बहुत सुंदर मंदिर स्थापित है.

यह एक प्राचीन शीतला मंदिर है, जहाँ की सबसे आश्चर्यजनक बात यहाँ स्थित एक घड़ा है.

इस शीतला मंदिर में माता की मूर्ति के पास एक ऐसा घड़ा है, जो लगभग आधा फीट गहरा और आधा फीट चौड़ा है .

यह घड़ा हमेशा सबके सामने नहीं खोला जाता है. इसके लिए कहा जाता है कि यह घड़ा 800 वर्ष से साल में सिर्फ 2 बार ही सबके समक्ष लाया जाता है .

यह आधा फीट गहरा और चौड़ा घड़ा सैकड़ो सालो से भरा जा रहा है.

अब तक इसमें लाखो लीटर पानी भरा जा चुका होगा. लेकिन यह घड़ा भरता ही नहीं है. इसका पानी घड़े की तली में ही रह जाता है. यह घड़ा ना ही कही टुटा हुआ है और ना ही उसमे कोई छेद है फिर भी इतने  साल से प्रयास करने के बावजूद भी यह घड़ा पानी से पूरा नहीं भरता है.

इस घड़े से जुड़ी मान्यता के अनुसार इसका पानी राक्षस पी जाता है, जिसके कारण यह घड़ा पानी से पूरा भर नहीं पाता है .

मान्यता और वजह जो भी हो लेकिन इसकी वास्तविक वजह आज तक किसी को भी पता नहीं चली है.

इस घड़े के राज को जानने के लिए वैज्ञानिक भी उत्साहित है, लेकिन उनका परिक्षण भी इस घड़े के ना भरने के कारण का आज तक पता नहीं लगा पाया.

भारत में ऐसी कईं रहस्यमय जगहें  है, जिसके बारे में वैज्ञानिक अनुमान भी नहीं लगा पाते कि उसका कारण क्या है. इनको देखकर सच में लगता है कि जहाँ विज्ञान की सीमा ख़त्म होती है वह आस्था और भगवान की शुरुआत होती है.

Article Categories:
विशेष