ENG | HINDI

इस वजह से राजेश खन्ना हमेशा करते थे अमिताभ बच्चन को नापसंद !

राजेश खन्ना अमिताभ को नापसंद करते थे

फिल्म ‘आनंद’ में आपने हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को एक साथ तो देखा ही होगा.

इस फिल्म में दिखी इन दोनों की दोस्ती किसी मिसाल से कम नहीं थी.

परदे पर दोस्ती की मिसाल पेश करनेवाले इन दोनों सितारों के बीच असल जिंदगी में हमेशा कड़वाहट ही भरी रही है.

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे. लेकिन कहा जाता है कि वो अमिताभ को कभी भी पसंद नहीं करते थे.

आखिर राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन को क्यों इतना नापंसद करते थे कि वो उन्हें देखना भी पसंद नहीं करते थे.

चलिए देखते है क्यों राजेश खन्ना अमिताभ को नापसंद करते थे – इसकी वजह से आपको हम रूबरू कराते हैं.

राजेश खन्ना अमिताभ को नापसंद करते थे –

राजेश खन्ना और अमिताभ के बीच थी स्टारडम की लड़ाई

कहते हैं कि हर इंसान का वक्त बदलता है कभी तो 70 के दशक में हिंदी सिनेमा के जुबली कुमार राजेंद्र कुमार से राजेश खन्ना ने स्टारडम छीन लिया था. जबकि 80 के दशक में हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना से स्टारडम का खिताब खिसक कर अमिताभ बच्चन की झोली में चला गया.

आपको बता दें कि जब अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में संघर्ष कर रहे थे तब राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बन चुके थे. लेकिन इन दोनों अभिनेताओं के बीच स्टारडम के अस्तित्व की असली लड़ाई फिल्म ‘आनंद’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुई.

फिल्म की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना ने अमिताभ को खूब खरी खोटी भी सुनाई लेकिन अमिताभ ने कभी पलटकर इसका जवाब नहीं दिया.

हालांकि फिल्म आनंद से अमिताभ को कामयाबी तो नहीं मिली लेकिन राजेश खन्ना को इस बात का एहसास जरूर हो गया था कि उनका स्टारडम अब खतरे में है.

अमिताभ बच्चन निकल गए राजेश खन्ना से आगे

फिल्म आनंद से भले ही अमिताभ को कामयाबी नहीं मिली लेकिन जब उन्हें फिल्म ‘जंज़ीर’ का ऑफर मिला तो अमिताभ ने इसमें अपनी पूरी जान झोंक दी और इस फिल्म ने पर्दे पर खूब कामयाबी बटोरी. इस फिल्म की रिलीज के बाद देखते ही देखते अमिताभ के रुप में हिंदी सिनेमा जगत को एक नया स्टार मिल गया.

राजेश खन्ना अमिताभ से कितनी नफरत करते थे इसका अंदाजा दोनों के बीच हुई एक लड़ाई से लगाया जा सकता है. कहा जाता है कि फिल्म ‘बावर्ची’ के सेट पर दोनों की लड़ाई हो गई थी. अमिताभ को लेकर राजेश खन्ना और जया बच्चन के बीच काफी बहस भी हुई थी.

अमिताभ कामयाबी ने राजेश खन्ना की बेचैनी बढ़ा दी थी क्योंकि अमिताभ के उदय के साथ राजेश के करियर का सितारा अस्त होने लगा था.

इसलिए राजेश खन्ना अमिताभ को नापसंद करते थे – गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के स्टारडम के पीछे काफी हद तक राजेश खन्ना का इगो भी जिम्मेदार रहा है. क्योंकि स्टारडम के नशे में राजेश खन्ना इतने गैर जिम्मेदार हो गए थे कि मजबूरन निर्माता-निर्देशकों ने फिल्मों के लिए राजेश खन्ना के बजाय अमिताभ को अपनी पहली पसंद बना लिया.