ENG | HINDI

Quantum Leap – दुनिया का पहला आध्यत्मिक मोबाइल गेम

Quantum Leap World's First Spiritual Mobile Game

स्मार्ट फ़ोन के आने के बाद से ही बच्चे बूढ़े और युवा सबको एक तरह से फ़ोन का नशा हो गया है.

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास भी इतना समय नहीं कि मन की शांति के लिए आध्यत्म और ध्यान को समय दे.

लेकिन ज़रा सोचिये यदि ऐसा हो कि बिना समय दिए बैठे बैठे या ऑफिस जाते समय या काम पर जाते समय आप मनोरंजन के साथ साथ आध्यत्म को भी समय दे सके तो कैसा हो ?

सुनकर आश्चर्य हुआ न ? लेकिन ये सच है .

Quantum Leap Mobile Game

ART OF LIVING के नाम से तो शायद हम सब परिचित है. अब ये संस्था इस दौड़ भाग भरी जिंदगी में कुछ पल शांति के देने के लिए दुनिया का पहला आध्यात्मिक मोबाइल गेम लेकर आई है.

इस खेल की सबसे खास बात ये है कि ये खेल आपको मनोरंजन के साथ साथ सुकून भी देता है.

इस खेल में शिव, हनुमान और देवी के भजन है साथ ही साथ अन्य खेलों की तरह तेज़ शोर करने वाला, विचलित करने वाला संगीत नहीं बल्कि मन को शांति प्रदान करने वाला मधुर संगीत है.

इस खेल के मुख्य किरदार का नाम विजयतेज़ है.

विजयतेज़ आपको एक आध्यत्मिक यात्रा पर ले जाता है. वक अलग ही दुनिया जो परकृतिक सौन्दर्य से भरपूर है. जहाँ पूरा विश्व ही इस किरदार का परिवार है.

इस खेल को खेलते खेलते आपको विभिन्न  गुरुओं के ज्ञान से भी परिचय होता है.

इस खेल को खेलते खेलते आपको अलग अलग पड़ाव पर ये सब मिलता है

  • साधना और सत्संग का अनुभव
  • खेल के दौरान प्राण उर्जा की मदद से आप लोगों की मदद कर सकते हो
  • सुदर्शन किरणों की सहायता से दूसरों की मदद कर ज्यादा अंक हासिल किये जा सकते है.
  • बंगलौर के आश्रम के मनोरम स्थान की यात्रा करता है ये खेल.
  • भिन्न भिन्न सुदर्शन क्रिया गुरुजनों से मिलकर उनका आशीर्वाद मिलता है.

Quantum Leap अपनी तरह का एकमात्र मोबाइल गेम है जो बच्चों के साथ बड़ों का ना सिर्फ मनोरंजन करता है अपितु उन्हें आध्यात्मिक सुख की अनुभूति भी करवाता है.

गेम डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें