ENG | HINDI

भारतीय राष्ट्रगान की 10 बातें जिन पर होता है विवाद ! तस्वीरों में वायरल सच

जन गन मन

भारतीय राष्ट्रगान जन गन मन  को लेकर सन 1911 से ही विवाद चल रहा है.

ऐसा बोला जाता है कि जन गन मन अंग्रेजी राजा के लिए लिखा गया गीत था.

जवाहरलाल नेहरू ने जबरदस्ती जन गन मन को देश का गान बनवाया था, जबकि सभी ने असेंबली में वंदेमातरम को चुना था.

आज तस्वीरों के जरिये आप राष्ट्रगान जन गन मन से जुड़ी ऐसी ही दस विवादास्पद बातों को जान सकते हैं-

1. सर्वप्रथम देश का राष्ट्रगान सन 1911 में गाया गया था. इसका निर्माण राष्ट्र लेखक रविंद्रनाथ टैगोर ने किया था.

रवीन्द्रनाथ टैगोर

1 2 3 4 5 6 7 8 9