ENG | HINDI

धोनी इन 5 चीज़ों के लिए आने वाले 100 सालों तक याद किये जाएँगे

क़िस्मत का धनी धोनी

वैसे धोनी को आज भारत का सबसे सफल कप्तान माना जाता है.

धोनी के बारें में एक कहावत मशहूर थी कि यह खिलाड़ी क़िस्मत का धनी है.

जिसके ऊपर यह हाथ रखता है उसका सितारा बुलंद हो जाता है. साथ ही साथ मैच में भी धोनी यदि कोई फ़ैसला लेते थे तो वह 100 प्रतिशत सही हो जाता था. इसीलिए धोनी को क़िस्मत का धनी बोला जाता था.

आज धोनी अपने करियर के आख़री मैच खेल रहे हैं.

वैसे क़िस्मत का धनी धोनी को भूलाना आसान ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी है.

आज हम आपको ऐसी 5 चीज़ों के बारें में बताते हैं जिनके कारण क़िस्मत का धनी धोनी आने वाले 100 सालों तक याद किये जाएँगे –

  1. विश्वकप 2011

भारत साल 1983 से ही एक और विश्वकप जीतने का इंतज़ार कर रहा था. कबसे देश उम्मीद लगाए हुए था कि कोई तो भारत को क्रिकेट का एक और विश्वकप दिला दो. सचिनतेंदुलकर भी साल 2011 में क्रिकेट का अपना आख़री विश्वकप खेल रहे थे. कपिल देव के बाद मोहम्मद अजरुद्दीन और सौरव गांगुली जैसे महान कप्तानों ने टीम का मार्गदर्शनकिया किंतु अंत में धोनी ने अपनी कप्तानी से भारत को विश्वकप दिलाया है. आप अपने दिल पर हाथ रखकर बोलो कि क्या आप इस लम्हे को भूल सकते हो?

1 2 3 4 5