ENG | HINDI

जानिए अब क्या काम करते है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर!

सचिन तेंदुलकर के बिजनेस

सपनो का पीछा करें क्योंकि सपने ही सच होते है.

ये सीख… क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने युवाओं को उस वक्त दी थी, जब वे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे थे.

16 नवम्बर 2013 के दीन सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अलविदा तो कह दिया, लेकिन आज भी वें करोडो फैन्स के दीलो में ज़िंदा है.

हमें हमेशा ये जानने की उत्सुकता होती है कि हमारे स्टार संन्यास के बाद क्या कर रहे है.

शायद आप भी जानना चाहते हो कि सचिन तेंदुलकर आजकल क्या कर रहे है. चुकिं सचिन तेंदुलकर स्पोर्ट्स मैंन है, इसलिए हर वक्त लड़ते रहना ही उनका फ़र्ज़ है.

क्रिकेट जगत में उप्लब्धि हासिल करने के बाद सचिन अब बिजनेसमैन हो गए है. आपको जानकर खुशी होगी कि सचिन तेंदुलकर के बिजनेस जो सफलता की उचाइयां छु रहे है.

आइए हम आपको सचिन तेंदुलकर के बिजनेस के बारे में कुछ जानकारीयां देते है.

1 – हॉटेल  

सचिन तेंदुलकर को खाने का बेहद शौक है इसलिए उन्होंने रिटायरमेंट के बाद एक हॉटेल खोलने का तय किया था. संन्यास से 1 साल पहले ही सचिन ने अपने इस सपने को पूरा भी किया. दक्षिण मुंबई के कुलाबा इलाके में सचिन तेंदुलकर का ‘’तेंदुलकर’’ नाम का हॉटेल है और उपनगर मुंबई के मुलुंड इलाके में ‘’सचिन’’ नाम का हॉटेल है. जानकारी के मुताबिक़ सचिन तेंदुलकर महीने में 4 बार अपने स्टाफ की खैरियत पूछने के लिए पहुचते है.

sachin hotel 1

1 2 3 4 5 6 7