ENG | HINDI

5 बातें पढ़कर बोलोगे कि हमको तो भारत में ही रहना है

india

आज बेशक देश में एक वर्ग ऐसा भी हो गया है जो यह कहता है कि उनको भारत देश में अब डर लगता है.

अचानक से ही देश में  असहिष्णुता का भाव पैदा हो गया है. हमको कुछ बोलने से डर लगता है. और इतना कुछ बोलने के बाद भी इन लोगों को लगता है कि देश में बोलने की आजादी खत्म हो गयी है.

तो आइये आज हम पेश कर रहे हैं भारत देश की कुछ महान बातें जिन्हें पढ़कर आप बोलेंगे कि हमको तो भारत देश में ही रहना है-  

1.  अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता यहाँ सबसे ज्यादा
आपको इस बात पर यकीन करना ही होगा कि जितनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भारत में है वह अमेरिका जैसे विकसित और संपन्न देश में भी आपको नहीं मिल सकती है. आप यहाँ खुलकर अपने देश को गाली भी दे सकते हैं तब भी आपको कोई कुछ नहीं बोलता है. आप इस देश में खुलकर दुसरे देशों के झंडे लहरा सकते हैं. सरकार को गाली दे सकते हैं. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को गरिया सकते हैं. यह बात आप विश्व में किसी और देश में नहीं कर सकते हो.

india_free_speech

1 2 3 4 5