ENG | HINDI

Photos: 1948 भारत-पाक युद्ध की अनदेखी तस्वीरें ! देखिये कैसे भारत ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल

भारत-पाक युद्ध

1948 के भारत-पाक युद्ध को कश्मीर का युद्ध भी कहते हैं.

यह युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर और जम्मू रियासत के लिए लड़ा गया था.

स्वतंत्रता के कुछ ही हफ्तों के बाद पाकिस्तान ने कश्मीर को हथियाने का प्रयास किया और इसके लिए वजीरिस्तान के आदिवासी कबायली लश्कर को लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल पार कराया था.

आज के दौर के लोगों को तो भारत-पाक युद्ध याद भी नहीं होगा. आज हम आपको इस भारत-पाक युद्ध की तस्वीरें दिखाने वाले हैं.

तो देखिये भारत-पाक युद्ध की तसवीरें और याद कीजिये भारत माता के इन सपूतों को-

1. अंग्रेज जाते-जाते कश्मीर के राजा को यह हक देकर गये थे कि जम्मू-कश्मीर चाहे तो भारत में शामिल हो या चाहे तो पाकिस्तान में जाये. राजा हरि सिंह भारत में शामिल होना चाहते थे लेकिन इसमें जो देरी हुई, वही युद्ध की वजह बन गयी थी.

भारत-पाक युद्ध

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12